Amazon

Wednesday, January 6, 2021

जेब खाली थी तो नहीं होती थी शादी, चिट्टा बेच बनना चाहता था अमीर, साथी समेत गिरफ्तार

स्पेशल ऑपरेशन यूनिट की टीम ने वर्कशॉप चौक के पास 52 ग्राम चिट्टा बरामद करके अमृतसर-मजीठा रोड स्थित ग्रीन फील्ड में रहने वाले संदीप सिंह को अरेस्ट किया है। संदीप को अदालत में पेश करके दो दिन के रिमांड पर लिया है। उससे चिट्टे की सप्लाई लेने आ रहे बस्ती गुजां के रहने वाले सब्जी विक्रेता के बेटे मनी सभ्रवाल को पकड़ कर 5 हजार की ड्रग मनी और एक्टिवा कब्जे में ली है। संदीप कहता है कि वह 32 साल का है। जेब खाली थी तो शादी के लिए किसी ने लड़की नहीं दी। इसलिए वह दो महीने से चिट्टा बेचकर अमीर बनना चाहता था। वह मोबाइल रिपेयर की शॉप भी चलाता था लेकिन लॉकडाउन ने काम बंद कर दिया।

पुलिस को सूचना मिली थी कि अमृतसर से शहर में आकर एक तस्कर चिट्टे की सप्लाई देकर जाता है। यूनिट के इंचार्ज अश्वनी नंदा की सुपरविजन में एएसआई सुखराज सिंह ने ट्रैप लगाकर वर्कशॉप चौक के पास से संदीप को पकड़ लिया। संदीप की पूछताछ के बाद मनी सभ्रवाल को पकड़ लिया। जांच में यह बात सामने आई कि संदीप के ननिहाल बस्तीयात एरिया में हैं। इसलिए उसके तार शहर में चिट्टा बेचने वालों से जुड़ गए थे। संदीप अमृतसर के अनगढ़ से चिट्टा खरीद कर आगे बेच देता है। मनी सभ्रवाल ने माना कि वह 24 साल का है। पिता के साथ साप्ताहिक सब्जी मंडी में सब्जी बेचता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Pocket was empty, marriage would not have happened, Chitta wanted to be sold rich, arrested along with partner

https://ift.tt/35dBpjI
January 06, 2021 at 04:38AM

No comments:

Post a Comment