Amazon

Sunday, January 3, 2021

मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

पीडब्ल्यूडी फील्ड एंड वर्कशाप वर्कर यूनियन वाटर सप्लाई एंड सैनिटेशन जिला पठानकोट जिला चेयरमैन सतीश शर्मा की अध्यक्षता में पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। प्रधान राजिंदर कुमार, महासचिव सुरेश कुमार, चेयरमैन सतीश शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि पंजाब सरकार कर्मचारियों की मांगों की पूर्ति करने संबंधी ध्यान नहीं दे रही।

उन्होंने कहा कि छठा वेतन आयोग की रिपोर्ट देने के लिए 31 उन्होंने कहा कि जनवरी 2016 से वेतन आयोग ड्यू है जो 4 वर्ष पूरे होने के बाद भी कर्मचारियों को अभी नहीं दिया जा रहा। इसके अलावा डीए किस्तों का बकाया करोड़ों रुपए कर्मचारियों के सरकार ने दबा कर रखे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार कर्मचारियों की मांगे पूरी करने के बजाए कर्मचारियों का ध्यान भटकाने के लिए कर्मचारी विरोधी पत्र निकाल रही है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि कर्मचारियों की मुख्य मांगे छठा वेतन आयोग 1 जनवरी 2016 से दिया जाए, डीए की बकाया किस्तें दी जाए ,जजिया टैक्स प्रति महीना 200 रुपए लगाया वापस लिया जाए, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल की जाए, जूनियर टेक्नीशियन को 10300+3200 ग्रेड पे स्केल दिया जाए, सभी कर्मचारियों को कैशलेस मेडिकल सुविधा दी जाए, तीन दर्जा चार कर्मचारियों के सर्विस रूल बनाए जाए, ठेका कर्मचारियों किरत कमिश्नर कानून लागू किया जाए।

ठेका कर्मचारियों को विभाग में लेकर रेगुलर किया जाए, पुरानी पेंशन शामिल हुए कर्मचारियों के सीपीएफ के पैसे कर्मचारियों के खाते में डाले जाएं, इसी तरह दर्जातीन, दर्जाचार कर्मचारियों को टाइम स्केल दिया जाए, दर्जा चार कर्मचारियों को तरक्की दी जाए, जिन टेक्निशयनों ने जूनियर इंजीनियर का टेस्ट पास किया है उनको जूनियर इंजीनियर की तरक्की दी जाए, खाली पद पूरे स्केल पर भरे जाए, प्रोबेशन पीरियड एक वर्ष का किया जाए, सर्वोच्च न्यायालय का फैसला समान कार्य समान वेतन का लागू किया जाए।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार कर्मचारियों की मांगें शीघ्र को शीघ्र पूरा नहीं किया तो सभी विभागों के कर्मचारी सभी यूनियनों संयुक्त होकर पंजाब सरकार के खिलाफ संघर्ष तेज किया जाएगा । इस मौके पर सुरेश कुमार , मोहन सिंह, कुलदीप शर्मा, बलवंत सिंह , अश्वनी शर्मा,अजय सिंह, नानक चंद, प्यारा सिंह, गुरदीप सैनी, किशन चंद , सुरेंद्र सैनी ,ताराचंद ,कुलदीप शर्मा , किशन चंद, नानक चंद ,रमेश कुमार, पवन कुमार, विजय कुमार, राजकुमार, विजय कुमार , रमेश लाल, दलजीत सिंह , अविनाश चंद्र, सत्येंद्र कुमार, शमशेर सिंह, राजीव सिंह
मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Demonstration against government over demands

https://ift.tt/3pKgjkU
January 03, 2021 at 04:48AM

No comments:

Post a Comment