Amazon

Sunday, January 3, 2021

कोविड वैक्सीनेशन की तैयारी को लेकर आरएसडी अस्पताल में बैठक की

रणजीत सागर बांध परियोजना के अस्पताल में एसएमओ डाक्टर किरण बाला की अध्यक्षता में डाक्टरों व पैरा मेडिकल स्टाफ की बैठक हुई, जिसमें कोविड वैक्सीन पर चर्चा हुई तथा उसके लगाने के लिए रणनीति पर विचार विमर्श किया।

नोडल अधिकारी डाक्टर आकाश लूना ने बैठक में बताया कि उक्त महामारी पर जीत पाने के लिए तथा उससे पूरी तरह बचाव के लिए कोविड वैक्सीन नव वर्ष के जनवरी माह में आने की संभावना बनी हुई है। जिसके लिए उक्त टीके के तापमान को सही ढंग से रखने, उसका रखरखाव व टीका लगाने के प्रति गहनता से विचार किया गया। उन्होंने बताया कि सरकार की हिदायत अनुसार, उक्त टीके को सबसे पहले मेडिकल स्टाफ, कोरोना वारियर्ज, पैरा मेडिकल स्टाफ व कोविड-19 महामारी के बचाव में लगे हुए सरकारी कर्मचारियों व अन्य को लगाने की योजना है तथा इसके साथ जो लोग कोविड-19 महामारी के शिकार हो कर पूरी तरह ठीक हो कर अपने घरों में पहुंच चुके है उनको भी दूसरे फेज में टीकाकरण करने की योजना है।

उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति को पहला टीका लगे गा,उसको दूसरा टीका करने के लिए उसके मोबाइल पर एसएमएस आएगा तथा फिर दूसरे टीके को लगाने के लिए कार्य किया जाएगा। इस मौके पर एसएसओ डाक्टर किरण बाला, डाक्टर सुशील भगत, नोडल अधिकारी डाक्टर आकाश लूना,डाक्टर जेपी भट्टी, डाक्टर विवेक, डाक्टर डीएन चौधरी, डाक्टर रानी चौधरी, स्टाफ नर्स नितिका, शशिवाला, गोपाल शर्मा, कुलजीत कौर और अन्य मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Meeting at RSD Hospital to prepare for Kovid vaccination

https://ift.tt/3b2SkcA
January 03, 2021 at 04:52AM

No comments:

Post a Comment