Amazon

Tuesday, January 5, 2021

पाक की ओर से जलालाबाद में एक सप्ताह में दूसरी बार घुसपैठ

बीएसएफ ने बीओपी चक्क खीवा के पास भारत में दाखिल होते पाक घुसपैठिए को काबू कर थाना सदर जलालाबाद के हवाले किया है। पाक नागरिक नेे बताया है कि वह लखनऊ मजार पर माथा टेकने के लिए जाना चाहता है इसलिए उसने बॉर्डर क्रॉस किया है।

आरोपी गुलाम दस्तरी निवासी पाकिस्तान को गांव चक्क खीवा की बीओपी से काबू किया गया है। 3 जनवरी को पाकिस्तानी नागरिक सुबह 8.30 बजे बीओपी चक्क खीवा के पास भारतीय सरहद में दाखिल हुआ है। आरोपी से 90 रुपए की पाक करंसी भी मिली हैं।

बता दें कि जलालाबाद इलाके की सरहद से बीएसएफ की यह दूसरी कामयाबी है क्योंकि इससे पहले सीआईए स्टाफ ने गांव संतोख सिंह वाला में दो सगे भाइयों में से एक को काबू किया था जबकि दूसरा फरार हो गया था। पकड़े गए व्यक्ति की निशानदेही पर पुलिस ने चार किलो हेरोइन, एक पिस्टल व कुछ कारतूस बरामद की थी।


फाजिल्का सेक्टर में भी घुसपैठ का हो चुका है प्रयास


फाजिल्का सेक्टर के गांव पक्का चिश्ती के समीप बीओपी सवार वाली में लगभग आधा दर्जन पाकिस्तान घुसपैठियों ने 30 व 31 दिसंबर की मध्यरात्रि लगभग 2 बजे भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश की गई थी किंतु सरहद पर तैनात बीएसएफ के जवानों को जैसे ही कंटीली तार के समीप कुछ हलचल दिखी तो जवानों ने घुसपैठियों को ललकारते हुए धड़ाधड़ गोलियां चलाई तो घुसपैठिए घुसपैठ के लिए लाई गई लोहे ही 26 फीट पाइपें व 6 फीट की स्टूल नुमा सीढ़ी घटनास्थल पर छोड़कर भाग गए थे। जिसे बीएसएफ के 181 बटालियन के जवानों द्वारा सर्च ऑपरेशन के दौरान बरामद कर लिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/38TJTh6
January 05, 2021 at 04:00AM

No comments:

Post a Comment