डिप्टी कमिश्नर अरविन्द पाल सिंह संधू ने आज यहां विकास कार्यों और भलाई स्कीमों के साथ संबंधित विभागों के साथ एक समीक्षा बैठक की। उन्होंने इस मौके विभागों को चालू विकास काम तेजी से संपन्नकर प्रयोग सर्टिफिकेट जमा करवाने के आदेश दिए। उन्होंने सरकार की भलाई स्कीमों को प्रभावी तरीके से लागू करने के आदेश दिए।
इस मौके उन्होंने हो चुके कार्यों के प्रयोग सर्टिफिकेट भी तुरंत जमा करवाने के आदेश किए । उन्होंने कहा कि कोई भी काम मुकम्मल करने में देरी न की जाए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि वह चल रहे और मुकम्मल हुए कार्यों की खुद मौके पर जा कर निगरानी करे जिससे यह यकीनी बनाया जा सके कि सभी काम उच्च स्तर पर करवाए जाएं।
उन्होंने कहा कि सरकारी की योजनाओं और स्कीमों बारे अधिक से अधिक लोगों को अवगत करवाया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की स्कीमों और योजनाओं का लाभ लेने से कोई भी जरूरतमंद वंचित न रहे यह भी यकीनी बनाया जाए ।
डिप्टी कमिशनर ने हिदायत की कि हर घर को पीने वाला पानी लाजिमी तौर पर उपलब्ध करवाया जाए। बैठक में एडीसी विकास नवल राम, जीए कंवरजीत सिंह, समूह बीडीओ व विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/38TJTh6
January 05, 2021 at 04:00AM
No comments:
Post a Comment