Amazon

Wednesday, January 6, 2021

किसी भी तरह के टीकाकरण के बाद बुखार, दर्द और चक्कर आना आम बात, अभी कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट नहीं

लुधियाना| जनवरी मध्य तक कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत होने की संभावना है। जिले में सेहत महकमे ने 805 सेशन साइटों का चुनाव किया है। पहले फेज में 30 हजार हेल्थ केयर वर्करों को वैक्सीन लगाई जाएगी। वहीं, सिविल सर्जन डॉ. सुखजीवन कक्कड़ के मुताबिक देशभर में 30 करोड़ हेल्थ, फ्रंट लाइन वर्कर और को-मॉर्बिड कंडीशन वाले लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। सेहत महकमे ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक हमें मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंंसिंग और बार-बार हाथ धोने के नियमों का पालन जरूर करना है। उधर, वैक्सीन को लेकर लोगों में कई तरह के भ्रम हैं। ऐसे में जिला इम्युनाइजेशन अफसर डॉ. किरन आहलुवालिया से इस बाबत दैनिक भास्कर ने सवाल पूछे।

वो सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं... संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए वैक्सीनेशन हर किसी के लिए जरूरी

Q क्या हर किसी को ये वैक्सीन लगवाना जरूरी है? इसके किसी तरह के साइड इफेक्ट तो नहीं?
Aये वैक्सीनेशन पूरी तरह से वॉलेंट्री है, लेकिन हम यही कहते हैं कि अगर आपको अपने आप, परिवार और अपनी काम करने वाली जगह से प्यार है तो कोविड-19 की चेन को तोड़ने के लिए वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए। किसी भी तरह की वैक्सीन लगाने पर बुखार, दर्द या चक्कर आना आम है। अभी साइड इफेक्ट सामने नहीं आए हैं।
Qआम लोगों की रजिस्ट्रेशन कैसे होगी? लाभार्थी को कैसे पता चलेगा कि वैक्सीनेशन का समय क्या है?
Aअभी लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं हुई। वैसे को-विन पोर्टल पर ही रजिस्ट्रेशन होगी। एसएमएस से लोकेशन-समय की जानकारी दी जाएगी। अभी 4 फेज में वैक्सीन लगेगी। पहले हेल्थ वर्कर, दूसरे फेज में फ्रंट लाइन वर्कर (पुलिस, निगम और जिला प्रशासन के मुलाजिम), तीसरे फेज में 60 साल से ज्यादा के विभिन्न बीमारियों से पीड़ित (को-मॉर्बिड) और अंतिम फेज में 50 साल से कम के को-मॉर्बिड कंडीशन वाले लोग कवर होंगे। वैक्सीनेशन की दो डोज 28 दिन के अंतर पर लगेगी। लाभार्थी को प्रिंट आउट, रिमाइंडर मैसेज भी जाएगा।
Q अब केस कम हो रहे हैं, ऐसे में क्या सभी को वैक्सीन की जरूरत है?
Aअगर कोविड-19 की चेन तोड़ इसका खात्मा चाहते हैं तो सभी को वैक्सीनेशन जरूर करवानी चाहिए।
Q को-मॉर्बिड कंडीशन वाले मरीजों के लिए कोई साइड इफेक्ट तो नहीं होंगे, उनके लिए ये वैक्सीन कितनी सुरक्षित है?
Aवैक्सीन सुरक्षित है। को-मॉर्बिड कंडीशन (शुगर, हाइपरटेंशन, बीपी से पीड़ित) वाले मरीजों को ये वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए, क्योंकि उनकी इम्युनिटी काफी कमजोर होती है। ऐसे में वो वायरस के शिकार भी जल्दी बनते हैं। इससे वे खुद को और परिवार को सुरक्षित कर सकते हैं।
Q को-मॉर्बिड कंडीशन वाले मरीजों के बारे में विभाग को कैसे जानकारी होगी?
A ऐसेे लोगों की सूची हर सरकारी अस्पताल, एसएमओ की तरफ से आशा वर्कर-एएनएम से सर्वे करवा बनवाई जा रही हैं। साल में दो बार सर्वे होता है। सूची बन रही है, ताकि वैक्सीनेशन से पहले तैयार रहें।
Q गर्भवतियों, बच्चों और हाल ही में जिन महिलाओं की डिलीवरी हुई है, क्या उन्हें भी ये वैक्सीन लगेगी?
Aबच्चों के लिए वैक्सीन अभी नहीं है। गर्भवतियों और दूध पिलाने वाली माताओं के लिए भी गाइडलाइन नहीं हैं। जल्द ही गाइडलाइन हमें मिल जाएगी।
Q क्या वैक्सीन से पहले एंटीबॉडी टेस्ट कराने की जरूरत है या कोई खास डाइट लेनी होगी?
A नहीं, टेस्ट की जरूरत नहीं है। सामान्य डाइट भी ले सकते हैं।
Qवैक्सीन शरीर में कैसे काम करेगी, इम्युनिटी या एंटीबॉडी क्या बनेगा?
A फाइनल वैक्सीन आने के बाद ही इसे लेकर स्थिति साफ हो पाएगी कि यह वैक्सीन शरीर में किस तरह से काम करेगी। उसके बाद ही कुछ कह पाएंगे।
Q पॉजिटिव आए मरीज वैक्सीन लगवा सकते हैं?
Aवैक्सीनेशन की शुरुआत होने पर ऐसे लोग 14 दिन तक वैक्सीन न लगवाएं। इसे रि-शेड्यूल करवाकर उस दिन लगवा सकते हैं, जब वो पूरी तरह स्वस्थ हों। एंट्री गेट पर ही किसी का तापमान ज्यादा आता है तो उस दिन उनकी वैक्सीनेशन नहीं होगी। इसे रि-शेड्यूल करना होगा।
Q वैक्सीनेशन के कितनी देर बाद व्यक्ति अपनी ड्यूटी या रोजमर्रा के काम में लौट सकेंगे?
Aवैक्सीनेशन के आधे घंटे बाद व्यक्ति काम पर जा सकते हैं। हम 100 और इससे ज्यादा अस्पतालों में ही वैक्सीन की सेशन साइट बना रहे हैं।
Q वैक्सीन लगवाने वालों को क्या सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा?
A लाभार्थी को एसएमएस भेजा जाएगा। सर्टिफिकेट का क्यूआर कोड भी आएगा। इसे वो डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल दिखा सकेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Fever, pain and dizziness common after any vaccination, no side effects of corona vaccine yet

https://ift.tt/38h5sZA
January 06, 2021 at 05:03AM

No comments:

Post a Comment