Amazon

Monday, January 4, 2021

अस्थायी कर्मचारियों का वेतन रोकने पर डायरेक्टर ने की कार्रवाई करने की सिफारिश

जंड वाला भीमेशाह के सरकारी अस्पताल की एसएमओ डाॅ. बबीता की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इस संबंधी सूचना का अधिकार कानून के तहत मिली जानकारी मुताबिक डाॅ. बबीता के विरुद्ध ठेका आधारित जंडवाला भीमे शाह के कर्मचारियों का वेतन रोकने के खिलाफ कार्रवाई करने की डायरेक्टर नेशनल हेल्थ मिशन द्वारा सिफारिश की गई है।

इस पत्र की पुष्टि करते सिविल सर्जन डाॅ. कुंदन केपाल ने कहा कि वह डायरेक्टर द्वारा आए पत्र की जांच करवा कर जवाब तैयार कर भेज रहे हैं। जब सिविल सर्जन को पूछा गया कि एक तरफ डायरेक्टर द्वारा स्पष्ट कर दिया गया है कि जंड वाला भीमेशाह में फंड होने के बावजूद जान बूझकर डाॅ. बबीता द्वारा ठेका आधारित कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया गई फिर इंक्वायरी किस बात की तो उन्होंने कहा कि हमने भी पता करना है कि जिले के ठेका आधारित किन कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया गया। बता दें कि सीपीआई के जिला सचिव कामरेड हंसराज गोल्डन द्वारा ठेका आधारित कर्मचारियों को वेेतन न दिए जाने संबंधी आरटीआई के तहत सूचना मांगी गई थी।

आपको बता दें कि वेतन न मिलने पर ठेका आधारित स्वास्थ्य कर्मचारियों ने जंड वाला भीमेशाह के अपने प्रमुख डाॅ. बबीता को वेतन न मिलने का कारण पूछा था और वेतन न मिलने का सही जवाब न मिलने पर ठेका कर्मचारियों द्वारा इस संबंधी शिकायत डायरैक्टर नेशनल हेल्थ मिशन को किया गया था। जांच करने पर डायरैक्टर ने पाया कि ठेका आधारित कर्मचारियों का वेतन बिना किसी कारण रोका गया है। डाॅ. बबीता को इस संबंधी शिकायत का पता चलने पर उन्होंने कर्मचारियों पर मामले दर्ज करवा दिए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The director recommended to take action on stopping the salary of temporary employees

https://ift.tt/3b1117f
January 04, 2021 at 04:00AM

No comments:

Post a Comment