Amazon

Tuesday, January 5, 2021

डेढ़ साल बाद 14.21 करोड़ रुपए से 50 एकड़ जमीन की खरीद का रास्ता साफ

नए साल में सरफेस वाटर प्रोजेक्ट का काम जल्द शुरू होने की उम्मीद जगी है क्योंकि डेढ़ साल से प्रोजेक्ट के लिए आदमपुर के नजदीकी गांव जगरावां में 50 एकड़ जमीन की खरीद का रास्ता साफ हो गया है। निगम के एसई सतिंदर कुमार ने बताया कि जमीन खरीद के लिए सरकार ने 14.21 करोड़ का फंड दिया था, जिससे जमीन मालिकों के नाम चेक बनाने का काम हो गया है।

दो चरणों में कुल 50 एकड़ की रजिस्ट्री करानी है, एक सप्ताह के अंदर रजिस्ट्री कराने की कार्रवाई पूरी हो जाएगी। एसई ने बताया कि खरीद की जाने वाली जमीन पर ठेका कंपनी एल एंड टी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाएगी, जहां करीब 6 किलोमीटर दूरी पर आदमपुर नहर में इनलेट बनाकर रूपनगर से आने वाले सतलुज का पानी लाया जाएगा। बाद में पानी को ट्रीट करके बिस्त दोआब नहर के रास्ते 12 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन से पानी शहर में लाया जाएगा।

आदमपुर के जगरावां में खरीदी जमीन पर बनेगा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट

प्रोजेक्ट के डिजाइन की मंजूरी के बाद शुरू होगा निर्माण कार्य...निगम के एसई सतिंदर कुमार ने बताया कि ठेका कंपनी की टीम प्रोजेक्ट को लेकर करीब 50 फीसदी सर्वे का काम पूरा कर चुकी है। इसमें नहर के रास्ते पाइप लाइन से पानी लाने के साथ ही सिटी में 8 से 10 जगह पर सिटी में 24 घंटे पानी की सप्लाई के लिए डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम तैयार करना है। इसमें अंडरग्राउंड टैंक से पंप द्वारा और ओवरहेड टंकी से पानी की सप्लाई होगी। सर्वे के बाद ठेका कंपनी डिजाइन सरकार से मंजूर कराएगी, उसके बाद ही निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है।

1000 एकड़ का एबीडी एरिया प्राथमिकता में...सिटी में 24 घंटे पानी की सप्लाई के लिए 864 करोड़ के प्रोजेक्ट में स्मार्ट सिटी का एबीडी एरिया प्राथमिकता में होगा। वैसे तो पूरे शहर में सप्लाई की सुविधा होगी, लेकिन एक हजार एकड़ वाले एबीडी एरिया में रहते लोगों को सबसे पहले 24 घंटे पानी सप्लाई की सुविधा उपलब्ध होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
After a year and a half, the way for the purchase of 50 acres of land for Rs 14.21 crore

https://ift.tt/3pLLhJi
January 05, 2021 at 05:15AM

No comments:

Post a Comment