Amazon

Tuesday, January 5, 2021

बिजली बंद की सोशल मीडिया के जरिये कर सकते हैं शिकायत

बिजली संबंधी शिकायतों को हल करने के लिए पावरकॉम 35 लाख रुपए की लागत से 35 कॉल सेंटरों की संख्या को बढ़ाकर 60 किया जा रहा है। इससे 1912 हेल्पलाइन और मजबूत होगी और बिजली बंद व अन्य शिकायतें जल्द हल हो सकेंगी। इसके अलावा पैडी सीजन को लेकर उपभोक्ता सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये भी शिकायत दे सकेंगे। पावरकॉम ने 1800-180-1512 टोल फ्री नंबर भी जारी किया है।

बिल संबंधी शिकायतों को करवा सकते हैं दर्ज...पीएसपीसीएल ने नोटिफिकेशन जारी करके कहा है कि कॉल सेंटरों को बढ़ाकर उपभोक्ताओं को जहां बिजली बंद की शिकायत दर्ज करवाने में सहूलियत दी जा रही है, वहीं बिजली सप्लाई व बिल संबंधी शिकायत भी कॉल सेंटरों पर दर्ज करवा सकते हैं। इससे उपभोक्ता को सबसे बड़ी राहत ये मिलेगी कि उसे अपनी एप्लीकेशन लेकर दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और उसे शिकायत नंबर तक दिया जाएगा।

एप पर फीडबैक भी अधिकारियों को दे सकते हैं...उपभोक्ता को एक और राहत दी गई है कि 1912 पर अगर कॉल नहीं मिल रही है तो मैसेज के जरिए शिकायत दर्ज करवा सकता है। उसकी शिकायत को उसी समय रजिस्टर्ड किया जाएगा। इसी के साथ मोबाइल एप के जरिये इसका फीडबैक भी पावरकॉम के उच्च अधिकारियों को दिया जा सकता है। सभी शिकायतों को पटियाला से हैंडल किया जाएगा और पूरी निगरानी रखी जाएगी कि कहीं उपभोक्ता को परेशानी तो नहीं हो रही।

पैडी सीजन को लेकर कंट्रोल रूम किए स्थापित...पावरकॉम अधिकारियों ने बताया कि सोशल मीडिया के साथ-साथ पैडी कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। किसान 96461-06835, 96461-06836 पर संपर्क कर बिजली संबंधी जानकारी ले सकते हैं। उपभोक्ता 1912@pspcl.in, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप्प नंबर 96461-6835, उपभोक्ता शिकायत नंबर 1912 और मोबाइल एप से शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
You can complain about power shutdown through social media

https://ift.tt/38YkR0d
January 05, 2021 at 05:11AM

No comments:

Post a Comment