Amazon

Tuesday, January 5, 2021

ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई लटकी, प्रोसीडिंग में देरी से एफएंडसीसी में नहीं आया एजेंडा

निगम के इंडस्ट्रियल एस्टेट और सेंट्रल टाउन रामामंडी जोन के स्ट्रीट लाइट ठेकेदार गुरम इलेक्ट्रिकल को ब्लैकलिस्ट करने का मामला एक बार फिर फंस गया है। एडहॉक कमेटी में फैसले के बावजूद सोमवार को हुई एफएंडसीसी की मीटिंग में ब्लैकलिस्ट करने का एजेंडा नहीं रखा गया। एडहॉक कमेटी द्वारा ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने की सिफारिश पर एफएंडसीसी ने मोहर लगानी थी, लेकिन अब अगली मीटिंग तक के लिए फैसला टल गया है। इस बारे में मेयर का कहना है कि मीटिंग में इसका एजेंडा नहीं रखा गया, इसको लेकर एसई सतिंदर कुमार से रिपोर्ट ली जाएगी।

उधर, एसई ने बताया कि प्रोसीडिंग तैयार नहीं होने के कारण मीटिंग में एजेंडा नहीं लाया गया। एडहॉक कमेटी मेंबरों के हस्ताक्षर आदि कराने के बाद कुछ प्रक्रिया बची है, जिसे पूरा करके अगली मीटिंग में ब्लैकलिस्ट करने के लिए फाइल रखी जाएगी। दूसरी ओर दोपहर बाद 3 बजे से हुई एफएंडसीसी की मीटिंग में सिटी के अलग-अलग वार्डों के 9.50 करोड़ के विकास कार्यों के टेंडर को मंजूरी दी गई। इसमें रोड के अलावा

सर्वाधिक काम नई सीवर लाइन डालने और सुपर सक्शन मशीन से सीवरेज की सफाई के काम का टेंडर था। मीटिंग में कमिश्नर करणेश शर्मा, मेंबर पार्षद गुरविंदर बंटी, पार्षद ज्ञानचंद, जॉइंट कमिश्नर हरचरण सिंह, एसई सतिंदर कुमार, रजनीश डोगरा और राहुल धवन मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Action to blacklist contractor hangs, delay in processing did not come to F&CC agenda

https://ift.tt/3ojNcVa
January 05, 2021 at 05:08AM

No comments:

Post a Comment