Amazon

Tuesday, January 5, 2021

इंदिरा नगर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, रविंदर नगर में कूड़ा सेग्रिगेट नहीं करने वाले 65 घरों के कटे चालान, बचने को पार्षदों से कराते रहे बात

सॉलिड वेस्ट की समस्या खत्म करने के लिए कूड़ा सेग्रिगेशन अभियान को सफल बनाने के लिए निगम ने पहले दिन से ही सख्ती शुरू कर दी है। मॉडल टाउन श्मशानघाट डंप पर पहुंचने वाले आधा दर्जन वार्डों को पायलट प्रोजेक्ट में रूप में रखा गया है, जहां घरों और दुकानों से कुल 95 रैग पिकर्स कूड़ा उठाते हैं। इसी को लेकर सख्ती करते हुए सोमवार सुबह 9 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक निगम के हेल्थ अफसर डॉ.

श्रीकृष्ण की अगुआई वाली टीम ने वार्ड 26, 28 और 31 की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, रविंदर नगर और इंदिरा कॉलोनी में 65 लोगों के चालान काटे। सभी से 500-500 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा। चालान से बचने के लिए लोग कभी पार्षद से बात कराते रहे, तो कोई कमिश्नर तक से बात करवाने का हवाला देता रहा। हालांकि सिफारिश के बावजूद कार्रवाई जारी रही।

सख्ती -कूड़ा सेग्रिगेट नहीं करने वालों की फोटो खींच हाथ में पकड़ाया 500 रुपए का चालान

घर में 2 डस्टबिन, पर कूड़ा दे रहे मिक्स
डॉ. श्रीकृष्ण शर्मा ने बताया कि अधिकांश लोगों ने घर में डस्टबिन 2 रखे हैं, लेकिन रैग पिकर्स को कूड़ा मिक्स ही दे रहे हैं। उनकी मंशा होती है कि रैग पिकर्स ही कूड़ा अलग-अलग करे। इंदिरा कॉलोनी में सिर्फ एक घर मिला, जिसने गीले और सूखे कूड़े के साथ जहरीले कूड़े के लिए तीसरा डस्टबिन रखा हुआ था।

रैग पिकर्स के साथ घर-घर गई निगम टीम

डॉ. श्रीकृष्ण शर्मा ने बताया कि टीम रैग पिकर्स के साथ घर-घर गई, रैग पिकर्स ने डोरबेल बजाई और लोग घर से डस्टबिन लेकर बाहर निकले, चेक करने पर जिन लोगों ने गीला और सूखा कूड़ा अलग नहीं किया था मौके पर ही उनकी फोटो करके चालान काटा गया। अभियान की शुरुआत निगम की हेल्थ एंड सेनिटेशन कमेटी के चेयरमैन पार्षद बलराज ठाकुर के इंदिरा कॉलोनी स्थित निवास वाली गली से ही की गई, हालांकि पार्षद के घर में 2 डस्टबिन में सेग्रीगेट कूड़ा मिला।

6 डंप से निकला 13 डीपी बिन गीला कूड़ा
सेग्रिगेशन अभियान के पहले ही दिन चालान के डर और रैग पिकर्स को प्रत्येक घर से सेग्रीगेट कूड़ा उठाने के लिए 5 रुपए महीने के इंसेंटिव का असर दिखा। सिटी के 6 बड़े डंप पर डंपर प्लेसर बिन में गीला कूड़ा जमा हुआ, जिसे खाद बनाने के लिए फोल्ड़ीवाल भेजा गया। सूखे कूड़े को वरियाणा डंप पर फेंका गया। मॉडल टाउन श्मशानघाट डंप से 5 बिन, किंग्स होटल नजदीकी डंप, ज्योति नगर और विकासपुरी से 2-2 अौर प्लाजा चौक व खालसा स्कूल नजदीकी डंप से 1-1 डीपी बिन गीला कूड़ा जमा हुआ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Indira Nagar, Housing Board Colony, Ravinder Nagar, the challans of 65 houses which were not segregated, have been kept by councilors to save them

https://ift.tt/2LiEgRh
January 05, 2021 at 05:05AM

No comments:

Post a Comment