Amazon

Saturday, January 2, 2021

एनआरआई को जमीन दिलाने का झांसा दे ठगे 30 लाख, बेटे को विदेश भेजा, पर्चा

थाना आदमपुर की पुलिस ने एक एनआरआई को 30 लाख रुपए की जमीन दिलवाने के नाम पर ठगी करने का मामला पर्चा दर्ज किया है। आरोपी ने सारे पैसे अपने बेटे को विदेश भेजने में खर्च कर दिए। जब पीड़ित ने विदेश से आकर पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने पैसे देने की बजाय एक विधायक के नाम की धमकियां देनी शुरू कर दीं। पीड़ित एनआरआई की पत्नी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केवी स्कूल के कर्मचारी के खिलाफ पर्चा दर्ज कर लिया है।

विधायक का नाम लेकर देता था धमकी

पुलिस को दिए बयान में कुवैत के रहने वाले एनआरआई गुरदयाल सिंह ने कहा कि केवी स्कूल में काम करने वाला आरोपी तरसेम लाल उसकी पहचान में था। 2015 में आरोपी ने उन्हें कहा कि उसके नाम पर अपने गांव मेहंदीपुर अराइयां व जालंधर शहर में प्रॉपर्टी खरीदने में मदद करेगा। पीड़ित ने उसकी बातों में आकर 30 लाख रुपए दे दिए। प्रॉपर्टी खरीदने के लिए आरोपी ने पावर ऑफ अटॉर्नी एनआरआई के नाम कर दी। जब पीड़ित ने प्रॉपर्टी के बारे में पूछा तो आरोपी बहाने बनाकर मामला टाल देता था। 2018 में आरोपी ने कहा कि उसने प्रॉपर्टी खरीद ली है और भारत लौटेगा तो उसे सेल डीड दे देगा।

एनआरआई गुरदयाल सिंह अक्टूबर 2019 में भारत लौटे और तरसेम से सेल डीड मांगने के साथ उसके नाम पर खरीदी प्रॉपर्टी दिखाने को कहा तो वह टालमटोल करने लगा। पीड़ित ने जांच की तो पता चला कि आरोपी ने उन्हीं पैसों से अपने बेटे को विदेश भेज दिया था। जब आरोपी को पता चला कि गुरदयाल को सच पता लग गया है तो आरोपी ने एक विधायक के नाम की धमकियां देनी शुरू कर दीं। इसके बाद पीड़ित गुरदयाल सिंह की पत्नी जसविंदर कौर निवासी गांव कालरा आदमपुर ने तरसेम लाल निवासी आदमपुर के खिलाफ शिकायत दे दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद बैंक की स्टेटमेंट निकलवाई और कॉल रिकॉर्डिंग से मामला क्लियर हो गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
30 lakh cheated to give land to NRI, sent son abroad, form

https://ift.tt/3o76DR2
January 02, 2021 at 04:28AM

No comments:

Post a Comment