Amazon

Saturday, January 2, 2021

अब तक 95% कोरोना संक्रमित हुए ठीक, 2800 सैंपल में सिर्फ 2% लोग पॉजिटिव

जिले में कोरोनावायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या में शुक्रवार को बड़ी राहत मिली है। शुक्रवार को 2800 सैंपलों की रिपोर्ट में केवल दो फीसदी लोगों को ही संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि सेहत विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 9 माह में 19944 मरीजों की पुष्टि हुई, जिनमेंे से 95 फीसदी यानी 18965 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा सेहत विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को जिले में कोरोनावायरस के 25 नए मामले सामने आए। जबकि कुल संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में केवल 18 लोगों को ही गिनती हुई है। जबकि 7 लोग जिले के बाहर के रहने के कारण उनकी गिनती कुल संक्रमित मरीजों में नही हुई है।

इसके साथ ही जिले में कोरोनावायरस के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 19944 पर पहुंच गई है। शुक्रवार को फतेहपुरी के रहने वाले एक ही घर के 5 सदस्यों को कोरोना की पुष्टि हुई है। जबकि गोल्डन एवेन्यू के फेज-2 के एरिया से 2 लोगों को संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं गाजीपुर, जीजीएस नगर, जैन काॅलोनी गुलाब देवी अस्पताल रोड, लांबड़ा, छोटी बारादरी, कृष्णा नगर, रहीमपुर, कमल विहार, बलवंत नगर, मोता सिंह नगर, मिट्ठापुर स्थित जसवंत नगर और फिल्लौर से संक्रमितों को पुष्टि हुई है।

फतेहपुरी में परिवार के 5, गोल्डन एवेन्यू से 2 संक्रमित

वहीं, सेहत विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक नए साल के पहले दिन शुक्रवार को कोरोनावायरस के इलाज के दौरान न्यू बेअंत नगर के रहने वाले 60 साल के बुजुर्ग की कोरोनावायरस के इलाज के दौरान मौत हुई है। इसके साथ ही जिले में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 643 पर पहुंच गई है। शुक्रवार को सेहत विभाग को हेडक्वार्टर से मिले निर्देश के मुताबिक कोरोनावायरस की वेक्सीनेशन के प्रोग्राम के अधीन अगली ट्रेनिंग देने के निर्देश जारी हुए है। उधर, बाजारों में खरीदारी करने आए ज्यादातर लोग कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं कर रहे। शुक्रवार को रैनक बाजार, भगवान वाल्मीकि चौक, मीना बाजार, मॉडल टाउन आदि में लोग बिना मास्क घूमते दिखाई दिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फ्लू कॉर्नर में सैंपल लेते हुए लैब टेक्नीशियन।

https://ift.tt/38W0r87
January 02, 2021 at 04:24AM

No comments:

Post a Comment