Amazon

Tuesday, January 5, 2021

गद्दी जाने के डर में मुख्य सेवादार ने साथी की हत्या की, शव कमरे में बंद कर फरार

गांव समराय स्थित डेरा बाबा राणा भाणा जठेरे कैले के 55 साल के मुख्य सेवादार विशाखा राम ने साथी पाल चंद्र उर्फ पाली की हत्या कर दी और शव कमरे में बंद करके फरार हो गया। आरोपी कमरे की चाबी भी साथ ले गया था। 10 दिन बाद रविवार को प्रबंधक कमेटी के कैशियर बलविंदर कुमार ने ताला तुड़वाया तो अंदर पाल चंद्र की लाश पड़ी थी। उसके मुंह में लोहे का औजार फंसा हुआ था।

पोस्टमार्टम में यह बात सामने आई कि सिर में गंभीर चोट लगने से पाल चंद्र बेहोश हो गया था और मुंह में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई। थाना सदर के एसएचओ कमलजीत सिंह ने कहा कि नकोदर के गांव वीर के रहने वाले विशाखा राम की तलाश में रेड की जा रही है। जांच में यह बात सामने आई कि विशाखा राम और पाल चंद्र में 3 महीने पहले झगडा हो गया था। विशाखा को ऐसा लगता था कि कही पाल चंद्र मुख्य सेवादार न बन जाए। इसलिए उससे झगड़ा कर निकाल दिया था। 23 दिसंबर को पाल चंद्र दोबारा लौट आया था।

प्रबंधक कमेटी ने 10 दिन बाद ताला तोड़ा तो हुआ खुलासा

तीन महीने पहले हुआ था दोनों में झगड़ा
पुलिस को दिए बयान में गांव समराय पत्ती के रहने वाले बलविंदर कुमार ने बताया कि वह गांव में दूध की दुकान चलाता है। वह गांव डेरा बाबा राणा भाणा जठेरे कैले समराय की प्रबंधक कमेटी का कैशियर है। करीब एक साल पहले डेरे की सेवा के लिए विशाखा राम को मुख्य सेवादार रखा था। सहयोग के लिए पाल चंद्र को भी सेवादार रखा था। करीब 3 महीने पहले विशाखा राम व पाल चंद पाली का आपस में झगड़ा हो गया। 24 दिसंबर 2020 की रात 11 बजे विशाखा राम उसकी दुकान पर आया और डेरे की चाबी उसे दे गया। उसने पूछा तो विशाखा ने कहा कि वो अपने ननिहाल जा रहा है।

जो करना था कर दिया, अब वापस नहीं आउंगा
कैशियर बलविंदर ने कहा कि शाम को जब विशाखा राम से काॅल की तो उसने कहा कि उसने जो काम करना था, वो कर दिया है। आप डेरे का प्रबंध कर लें, मैं वापस नहीं आउंगा। उन्होंने प्रबंधक कमेटी को बताया और नया सेवादार रख लिया। जब उन्होंने देखा कि जो चाबियां विशाखा राम दे गया था, उसमें उसके कमरे की चाबी नहीं थी।

उन्होंने विशाखा राम के कमरे का ताला तोड़ा तो देखा कि बेड के नीचे पाल चंद पाली का शव पड़ा हुआ था। शव के पास पुराना टूटा-फूटा सामान चप्पलें आदि पड़ी हुई थीं। पाल चंद्र पाली के सीने पर उसकी माला और मोबाइल पावरबैंक पड़ा हुआ था। पुलिस ने आरोपी विशाखा राम के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Fear of going to the throne, the chief serviceman killed the accomplice, the dead body locked in the room

https://ift.tt/3b9dF4c
January 05, 2021 at 04:53AM

No comments:

Post a Comment