Amazon

Tuesday, November 24, 2020

24 घंटे में 22 मौतें, 768 नए केस; कुल संक्रमित 1,47,103

कोरोना संक्रमितों की संख्या सूबे में 7000 पार हो गई है। सोमवार को जहां कोरोना से 22 नई मौतें हुई वहीं 768 नए केस आए। जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,47,103 हो गई है। सबसे ज्यादा 4 मौतें पटियाला में हुई। अब सूबे में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4634 हो गया है। इस समय कुल एक्टिव मरीज का आंकड़ा 7219 है और एक्टिव दर 4.5 फीसदी बनी हुई है। मोहाली में सबसे ज्यादा 1395 एक्टिव मरीज हैं। लगातार चौथे दिन नए संक्रमित मरीजों के मुकाबले डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या (731) कम रही है। सूबे में अब तक कुल 1,35,739 मरीज ठीक हो चुके हैं।

कहां कितनी मौतें...
पटियाला-4, संगरूर-3, लुधियाना, जालंधर, बठिंडा, फिरोजपुर, होशियारपुर, फाजिल्का में 2-2, मोहाली, गुरदासपुर, बरनाला में 1-1 मरीज की मौत हुई



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो।

https://ift.tt/2J9qY8v
November 24, 2020 at 06:04AM

No comments:

Post a Comment