केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा पास किए गए तीन खेती कानूनों को रद करवाने के लिए किसान यूनियन द्वारा मुक्तसर के रेलवे परिसर पर लगातार दिया जा रहा धरना सोमवार को किसानों ने 15 दिनों के लिए समाप्त कर दिया है। इस समय भारतीय किसान यूनियन के प्रधान सुखदेव सिंह ने जानकारी देते बताया कि फिलहाल उन्होंने 15 दिनों के लिए धरना समाप्त कर दिया है। यदि सरकार उनकी मांगें नहीं मानती तो फिर से वह रेलवे ट्रैक पर धरना देंगे। उन्होंने बताया कि फिलहाल किसानों द्वारा माल गाड़ियों व पैसेंजर गाड़ियों को चलाने की सहमति दे दी है।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को सभी किसान बठिंडा रोड़ गुरुद्वारा तरनतारन साहिब से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि किसानों की खाद की समस्या व हरियाणा गए किसानों को गिरफ्तार किया गया था, जिसके लिए फिलहाल किसानों ने यह धरना 15 दिनों के लिए समाप्त कर दिया है। उन्होंने बताया कि यदि मांगों का जल्द हल न हुआ तो उनका धरना दिल्ली व रेलवे ट्रैकों पर जारी रहेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/37ee0z1
November 24, 2020 at 04:00AM
No comments:
Post a Comment