Amazon

Tuesday, November 24, 2020

हत्या कर सिया और गुप्ता के शव को कार में डालकर लाया गया, फिर लगाई गई आग, पति समेत 3 पर हत्या का पर्चा

दिवाली की रात पुरहीरां के पास कार में जले शहर के नामी वकील भगवंत किशोर गुप्ता व उनकी सहयोगी वकील सिया उर्फ गितू खुल्लर की मौत हादसे में नहीं हुई थी बल्कि उनकी हत्या की गई थी। पुलिस जांच में भी यह लगभग साफ हो गया है। इस संबंधी रविवार देर रात पुलिस ने सिया के पति आशीष खुशवाहा और उसके 2 अन्य दोस्तों सुनील व राहुल निवासी बुलंदशहर के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया है। अभी तक आशीष फरार है और पिछले 2 दिन से होशियारपुर पुलिस यूपी के बुलंदशहर में छापेमारी कर रही है।

एडवोकेट गुप्ता व सिया की मौत के मामले में भास्कर ने साफ कर दिया था कि यह मामला हत्या से जुड़ा प्रतीत हो रहा। पुलिस ने रविवार देर रात थाना माॅडल टाउन में मृतक भगवंत किशोर गुप्ता के बेटे सुमनिंदर गुप्ता के बयान पर सिया के पति आरोपी आशीष खुशवाहा और उसके 2 दोस्तों पर मामला दर्ज किया है। यह भी सामने आ रहा है कि हत्या के लिए आशीष ने उन्हें बाकायदा सुपारी भी दी थी। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में खुलकर बात नहीं कर रही है। पुलिस आरोपी आशीष की गिरफ्तारी का इंतजार कर रही है। पुलिस को शक है कि दोनों की हत्या के बाद शव कार में डालकर आग लगाई गई है। फिलहाल पुलिस आशीष की तलाश कर रही है।


आरोपी आशीष खुशवाहा व सिया खुल्लर। (फाइल फोटो)

पहले दिन कहा था-अब कहानी खत्म हाे गई है, मैं वापस नहीं आऊंगा
पहले दिन जब भास्कर ने आशीष से बात की थी तो वह कह रहा था कि अब तो कहानी खत्म हो गई है और मैं वापस नहीं आउंगा। बावजूद, पुलिस उसका इंतजार करती रही। जांच अधिकारी इंस्पेक्टर करनैल सिंह ने बताया कि मृतक भगवंत किशोर गुप्ता के पुत्र सुमनिंदर गुप्ता की शिकायत पर आरोपी आशीष खुशवाहा, सुनील व राहुल निवासी बुलंदशहरके खिलाफ धारा 303-201, 120-बी के तहत केस किया है।

आरोपी आशीष ने दिवाली पर होशियारपुर आने से पहले ही बना ली थी दोनों की हत्या की प्लानिंग, पुलिस को गुमराह करता रहा
पुलिस सूत्रों के अनुसार आशीष खुशवाहा ने दिवाली पर होशियारपुर आने से पहले ही इन दोनों की हत्या की प्लांनिंग बना ली थी। वह यहां अपने साथियों को साथ लेकर आया था। पहले सारा दिन वह सिया के साथ ही घूमता रहा। सिया के घर पर ही उनकी हत्या की बात सामने आ रही है।

बाद में उनकी लाशों को सिया की गाड़ी में रखकर घटनास्थल पर पहुंचाया गया, जहां पर उस गाड़ी को आग लगा दी गई। पुलिस को पहले दिन से ही घटना पर संदेह हो गया था। लिहाजा पुलिस हादसे को हत्या मानकर ही तफ्तीश कर रही थी। पुलिस ने जब उस इलाके का फोन का डंप उठाया, तो पकड़े गए आरोपी सुनील और राहुल की लोकेशन भी खुशवाहा के साथ साथ आ रही थी। पुलिस उस लोकेशन से ही उन तक पहुंच सकी और यह दोनों पुलिस के हत्थे चढ़े। अब पुलिस को आरोपी सिया के पति आशीष खुशवाहा की तलाश है।

2 दिन पुलिस को उलझाता रहा आरोपी आशीष, फिर फोन नंबर बंद कर दिया
इस केस में आरोपी मृतक सिया का पति आशीष खुशवाहा पुलिस को भी 2-3 दिन उलझाता रहा। 2 दिन तक उसका फोन भी चालू रहा और पुलिस उससे बात भी करती रही। दिलचस्प बात तो यह है कि वो यहां से प्लानिंग करके 2 हत्याएं कर फरार हुआ था, लेकिन पुलिस बार-बार उसे मना रही थी कि वह वापस आ जाए।

पुलिस के बढ़ते दबाव के चलते उसने फोन बंद कर लिया। जब उसे यह पता चल गया कि होशियारपुर से पुलिस की टीमें उसे गिरफ्तार करने निकल पड़ी हैं, तभी से वह अपने फोन बंद कर भूमिगत हो गया। पिछले 10 दिन से पुलिस दिल्ली और यूपी में उसे पकड़ने के लिए भटक रही है। अभी तक वह पकड़ से बाहर बताया जा रहा है।

वकीलों की मौत दुर्घटना नहीं, हत्या का मामला : एसपी रविंदरपाल संधू
वकील भगवंत किशोर गुप्ता और उनकी सहायक सिया खुल्लर की मौत कार दुर्घटना में नहीं हुई बल्कि उनकी हत्या की गई है। इसके चलते पुलिस ने सिया के पति आरोपी आशीष खुशवाहा और उसके दो दोस्तों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही इस केस से सारी सच्चाई पुलिस लोगों के सामने ले आएगी।
-रविंदरपाल सिंह संधू एसपी (डी) होशियारपुर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इसी कार में दोनों के शव मिले थे।

https://ift.tt/39akHEM
November 24, 2020 at 06:04AM

No comments:

Post a Comment