जालंधर-पठानकोट मुख्य मार्ग पर हरसा मानसर टोल प्लाजा पर किसानों द्वारा दोनों एंट्री प्वाइंट पर प्रधानमंत्री की तस्वीर लगाकर विरोध जताया जा रहा है। रविवार शाम धरनास्थल पर खूब हंगामा हुआ। दरअसल यहां टोल प्लाजा के दोनों तरफ लगाई प्रधानमंत्री की फोटो पर किसानों द्वारा जूतों की माला पहना रखी है।
रविवार शाम करीब 7 बजे जब पठानकोट से आर्मी का काफिला यहां से गुजर रहा था तो पीएम की तस्वीर पर जूतों की माला देखकर आर्मी बस के ड्राइवर ने बस रोककर फोटो से माला को उतार दिया। इसका पता चलते ही किसान वहां आ गए और हार को उताने का विरोध किया। इस बीच एक किसान नेता बस के आगे लेट गया और उसके ऊपर से बस ले जाने की बात कही। इस बीच किसानों और आर्मी जवानों में कहासुनी हुई, जिसके बाद भारतीय सेना के काफिले को जाने दिया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2URks9j
November 24, 2020 at 06:04AM
No comments:
Post a Comment