ऑल इंडिया ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारियों की एक मीटिंग फाजिल्का के प्रताप बाग में ब्लॉक प्रधान जसविंदर सिंह कीड़ियां वाली के नेतृत्व में हुई। जिसमें ब्लॉक फाजिल्का के बड़ी संख्या में ग्रामीण डाक सेवक शामिल हुए और 26 नवंबर को की जाने वाली हड़ताल संबंधी विचार-विमर्श किया गया।
मीटिंग के दौरान महीपाल, बसंत कुमार मंडी रोड़ां वाली, डिविजन स्तर के साथी स्वर्ण सिंह हस्ता कला, कश्मीर सिंह, लाधू राम, हरविंद्र पाल सिंह और पाला सिंह ने आने वाली 26 नवंबर की हड़ताल को सफल बनाने के लिए वायदा किया।
शगुन लाल सहायक सचिव पंजाब सरकार ने मोदी सरकार की बुरी नीतियों की निंदा। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि 12, 24, 36 वाला स्पेशल इंक्रीमेंट और कमलेश चंद्रा की रिपोर्ट को सही तरीके से लागू किया जाए, ग्रामीण डाक सेवकों को सरकारी कर्मचारियों की तरह पक्का किया जाए, 5 लाख की ग्रेच्युटी दी जाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3fo65m0
November 23, 2020 at 04:00AM
No comments:
Post a Comment