Amazon

Tuesday, December 1, 2020

पंजपीर चौक पर 80 लाइटें लगाने के साथ शुरू हुआ 44 करोड़ का एलईडी स्ट्रीट लाइट प्रोजेक्ट

सिटी में 2 साल बाद फिर से स्मार्ट सिटी के तहत 44 करोड़ रुपए की लागत से एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाने का काम सोमवार को पंजपीर चौक से शुरू हो गया है। एमएलए बावा हैनरी, मेयर जगदीश राजा, निगम कमिश्नर एवं स्मार्ट सिटी के सीईओ करणेश शर्मा ने मौके पर लाइटें लगाने की शुरुआत की। इस मौके 80 लाइटें लगाई गई।

मेयर ने कहा कि गुरु नानक जी के प्रकाश पर्व पर सिटी के लोगों के लिए यह प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। इससे पहले प्रोजेक्ट के तहत लगने वाली लाइटों का विर्क एनक्लेव में ट्रायल हुआ था, जो सफल रहा। मेयर ने बताया कि किसानों के आंदोलन के कारण दिल्ली से जालंधर आने वाले हाईवे से आवाजाही बंद है, इसलिए ठेका कंपनी द्वारा सरकारी एजेंसी से जांच करवाए गई 12,000 लाइटें सिटी में नहीं पहुंच पाई है।

हाईवे से आवाजाही शुरू होते ही लाइटें सिटी में पहुंच जाएगी, जिसके बाद ठेका कंपनी ने चारों विधानसभा हलकों में 2-2 टीमें लगाकर लाइटें लगाने का काम शुरू करने की तैयारी की हुई है। चारों हलकों में तीन-तीन हजार लाइटें लगाने से काम शुरू कराया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लाइटें लगाने के काम की शुरुआत कराते एमएलए हैनरी, मेयर राजा व अन्य।

https://ift.tt/2JvPalX
December 01, 2020 at 04:48AM

No comments:

Post a Comment