Amazon

Wednesday, December 23, 2020

ग्रामसभा ने शराब फैक्ट्री लगाने के विरोध में प्रस्ताव किया पारित

हीरांवाली गांव की जमीन में लगने वाली शराब फैक्ट्री के विरोध में दिसंबर महीने के चल रहे ग्रामसभा इजलास में आज सर्वसम्मति के साथ शराब फैक्ट्री न लगाने के पक्ष में प्रस्ताव पारित गया।

हीरांवाली के लोगों ने बताया कि उनके गांव की जमीन में सवेरा बेवरेज लिमिटेड द्वारा शराब बनाने की फैक्ट्री लगाई जानी है जिसके विरोध में पहले भी ग्रामसभा में प्रस्ताव पारित किया गया था और सोमवार को फिर ग्रामसभा इजलास में सरपंच के संरक्षण में फैक्ट्री लगाने के विरोध में प्रस्ताव पारित किया गया है।

उनके गांव के पास शराब फैक्ट्री लगने से जहां वातावरण दूषित होगा वहीं लोगों को चमड़ी रोग और सांस की बीमारियां पैदा होने का डर है। यदि उनके गांव में फैक्ट्री लगती है तो फैक्ट्री बीच में से निकलने वाले गंदे पानी से जमीन का पानी दूषित होगा। इससे पीने वाले पानी पर बुरा प्रभाव पड़ेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Gram Sabha passed a resolution to set up a liquor factory

https://ift.tt/3roS3WU
December 23, 2020 at 04:00AM

No comments:

Post a Comment