Amazon

Tuesday, December 1, 2020

छिंदरपाल को प्रधान, मानव को जनरल सेक्रेटरी, पवेल को चुना गया उप-प्रधान

नौजवान भारत सभा ने शहीद भगत सिंह भवन रायकोट में मीटिंग की। पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के अलग-अलग इलाकों से पहुंचे 50 डेलीगेटों ने नौजवान जत्थेबंदियों के बीते सालों की कारगुजारी और किए जाने वाले कार्यों पर विचार किया। प्रोग्राम की शुरुआत इंकलाबी नौजवान लहर के शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखकर की। नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार ने कोरोना बंद का फायदा उठाया और धड़ाधड़ जनविरोधी कानून लोगों पर थोप दिए हैं। इससे लोगों का गुस्सा अब बाहर संघर्ष के मैदान में आ गया है। इस दौरान पूरी रिपोर्ट पर डेलीगेट साथियों ने विचार-विमर्श का दौर चला।

इस दौरान यूनियन की पिछले चार सालों की वित्तीय रिपोर्ट सब साथियों का सामने पेश की गई। इस दौरान 11 मेंबरी नई परिषद चुनी गई। इसने आपसी सहमति से 7 मेंबरी कार्यकारिणी को चुना। इस परिषद के लिए छिंदरपाल, पवेल, बिन्नी, मानव, कुलविंदर, गुरप्रीत रोड़ी, नवजोत, संदीप, योगेश, अमन और गुरप्रीत को चुना गया। यूनियन के अगले प्रधान की जिम्मेदारी के लिए साथी छिंदरपाल, जनरल सेक्रेटरी के लिए मानव, उप-प्रधान के लिए पवेल और कैशियर के लिए बिन्नी को चुना गया। अंत में जत्थेबंदी ने अपने हक के लिए सरकार के खिलाफ जंग जारी रखने का प्रण लिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शहीद भगत सिंह भवन में की मीटिंग करते नौजवान भारत सभा के सदस्य।

https://ift.tt/2VrlLM9
December 01, 2020 at 05:31AM

No comments:

Post a Comment