Amazon

Thursday, December 24, 2020

मोहल्लों में लगे कूड़े के ढेरों से लोग परेशान

बटाला को कचरा मुक्त करने के प्रशासनिक अधिकारियों के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं, लेकिन अधिकतर मोहल्ले में अभी कचरे के ढेर लगे हुए हैं। बुधवार को बटाला के नेहरू गेट, ठठियारा मोहल्ला, मुल्तानी मोहल्ला, ओहरी चौक, टिब्बा बजार, मोती बजार, खजूरी गेट मोहल्लों में कूड़े ढेर लगे मिले। शहर के विभिन्न इलाके के लोगों धीरज, विनय, सोमा, राकेश, पंकज शर्मा, अनिल भट्टी, विजय प्रभाकर, अश्वनी महाजन,

विनोद शर्मा, संदीप, लाली, वरुण, वरिंदर, रमेश कुमार ने कहा कि प्रशासन बटाला को कचरा मुक्त करने में असफल नजर आ रहा है। आए दिन कचरे की मुक्ति के लिए मीटिंग्स तो की जाती हैं, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं दिखाई देता। लोगों ने कहा कि कई-कई दिन तक मोहल्लों, बाजारों से कूड़े के ढेर लगे रहते हैं। वहीं, सेनेटरी इंस्पेक्टर परमजीत ने कहा कि मुलाजिम अपना काम कर रहे हैं। मुलाजिम कम होने की वजह से कचरा मुक्त होने में बाधा आ रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3pk5PZ5
December 24, 2020 at 05:26AM

No comments:

Post a Comment