Amazon

Tuesday, December 22, 2020

21 साल की धृति गोयनका पॉलीवुड फिल्म में निभा रही लीड रोल

बचपन में कभी एक्टिंग क्षेत्र में जाने का सपना नहीं था। बीसीएम स्कूल, शास्त्री नगर में नौंवी क्लास में पढ़ते हुए एक बार घर में बड़ी बहन ने एक एक्टिंग वीडियो बनाई जो घरवालों को ही नहीं, दोस्तों और रिश्तेदारों को भी खूब पसंद आई। तब एक्टिंग की तरफ रुझान हुआ और इसके बाद स्कूल में होने वाले नाटकों में हिस्सा लेने लगी, जिससे कॉन्फिडेंस और ज्यादा बढ़ गया।

इसके बाद प्लस टू कंपलीट की और मुंबई का रुख कर लिया। मीठीबाई कॉलेज, मुंबई में बीएमएम करने लगी। मुंबई में पहले से ही बड़ी बहन अपूर्वा फाइनेंस की स्टडी कर रही थीं तो रहने में कोई समस्या नहीं हुई। कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही एक दो बहुत छोटे रोल करने का मौका मिला और धीरे-धीरे प्रिंट और काॅमर्शियल एड शूट भी मिलने लगे। इसके साथ ही ऑडिशन भी देती रहती थी। एक दिन में 4-5 ऑडिशन तक देने जाती थी, लेकिन हमेशा एक उम्मीद रखी कि कभी न कभी कुछ ऐसा रोल जरूर मिलेगा जिससे अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हो पाऊंगी। एक दिन स्टार भारत के राधा कृष्ण टीवी शो में विशाखा के

रोल के लिए ऑडिशन दिया और सलेक्शन हो गया। इस शो में एक्टिंग करने का एक्सपीरियंस बहुत अच्छा रहा और एक अलग पहचान भी मिली। यह कहना है एसबीएस नगर के रहने वाले ऑटो पार्ट्स कारोबारी नीरज गोयनका और हाउसवाइफ सिंपल गोयनका की 21 साल की बेटी धृति गोयनका का। जो पॉलीवुड फिल्म ‘बिंगड़ दी वोहटी’ में लीड रोल निभा रही हैं।

कोरोना की वजह से टली डेट, अब 2021 में होगी रिलीज

धृति ने कहा कि मुंबई जाकर एक के बाद एक कुछ न कुछ करने का मौका मिलता रहा, जिससे खुद से ही उम्मीदें बढ़ती गईं। एक शॉर्ट फिल्म गजरा की, जो जीयो मामी फिल्म फेस्टिवल के लिए सलेक्ट हुई है। इसके बाद शॉर्ट फिल्म सफर की, जो आईएफपी के लिए शॉर्ट लिस्ट है और एमटीवी पर दिखाई जाएगी। डायरेक्टर गौरव राणा ने अपनी अपकमिंग पॉलीवुड फिल्म बिंगड़ दी वोहटी के लिए रोल ऑफर किया। इसके लिए ऑडिशन में सलेक्शन के बाद फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई, लेकिन लॉकडाउन की वजह से अधर में लटक गई। पहले जहां अप्रैल 2020 में रिलीज डेट फाइनल थी, वहीं अब कोरोना की वजह से बिगड़े हालातों के

चलते यह फिल्म 2021 में रिलीज होने के आसार है। इस पॉलीवुड फिल्म में लीड रोल निभाना ही अपने आप में बहुत बड़ी बात है, क्योंकि इस फिल्म में नवदीप बाजवा के अलावा पंकज बेरी और निर्मल रिशि और जैसे मंझे हुए कलाकार हैं। इस फिल्म के जरिए मनोरंजन ही नहीं, महिला सशक्तिकरण का संदेश भी मिलेगा। धृति कहती हैं कि जब दिल में खुद की पहचान की इच्छाशक्ति और दृढ़ संकल्प हो तो कोई ताकत सफलता के

मुकाम तक पहुंचने से आपको नहीं रोक सकती। इस मंत्र के साथ ही आगे बढ़ रही हूं। पहली ही पॉलीवुड फिल्म में लीड रोल निभाकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। इस तरह ही आगे भी अपनी अदाकारी के जरिए एक अलग मुकाम हासिल करने की ख्वाहिश है। हर लड़की से यही कहना चाहती हूं कि सपने देखें तो उसे पूरा करने की जिद्द भी रखें तभी सपनों को पूरा किया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
21-year-old Dhriti Goenka playing the lead role in the Pollywood film

https://ift.tt/3hfxwj1
December 22, 2020 at 04:51AM

No comments:

Post a Comment