Amazon

Wednesday, December 23, 2020

अबोहर में 4 दिन आढ़ती नहीं खरीदेंगे फसल

पंजाब में आढ़तियों के घर पर आयकर विभाग की छापेमारी के खिलाफ रोषित आढ़तियों द्वारा 22 दिसंबर से 25 दिसंबर तक चार दिन मंडी बंद रखने का फैसला किया है।

आढ़ती एसोसिएशन अबोहर के प्रधान अनिल नागौरी के नेतृत्व में समस्त आढ़तियों ने अनाज मंडी व शहर में बनी आढ़तियों की दुकानें बंद करके रोष जताया। नागौरी ने कहा कि एसोसिएशन के पंजाब प्रधान विजय कालड़ा द्वारा 22 दिसंबर से 25 दिसंबर तक 4 दिनों के लिए मंडी में सभी तरह का कारोबार बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। उनके निर्देशों का पालन करते हुए चार दिनों तक सभी आढ़ती अपनी दुकानें बंद करके रोष प्रदर्शन करेंगे।

नागौरी ने कहा कि पंजाब के हजारों आढ़ती दिल्ली में किसान जत्थेबंदियों का साथ दे रहे हैं, इससे ही बौखलाई भाजपा सरकार ने आढ़ती वर्ग के पदाधिकारियों के घरों व दुकानों पर आयकर विभाग के छापे डलवाए हैं। भाजपा की मोदी सरकार की गलत नीतियों का जबाव देने के लिए चार दिनों तक दुकानें बंद करने का निर्णय किया है। उन्होंने कहा कि इन चार दिनों की हड़ताल में कोई भी आढ़तिया किसी प्रकार की फसल नहीं खरीदेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In Abohar, crop will not be bought for 4 days

https://ift.tt/2KuoFxZ
December 23, 2020 at 04:00AM

No comments:

Post a Comment