Amazon

Wednesday, December 2, 2020

मजदूर मुक्ति मोर्चा ने एसडीओ ऑफिस के आगे दिया धरना

मजदूर मुक्ति मोर्चा पंजाब की ओर से बिजली के घरेलू बिल माफ करवाने और काटे गए मीटर कनेक्शन वापस लगाने की मांग को लेकर एसडीओ दफ्तर धूरी के समक्ष धरना दिया गया। मोर्चे के सदस्यों की ओर से एसडीओ को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। इस मौके मजदूर मुक्ति मोर्चा के राज्य उप प्रधान गोबिंद सिंह छाजली, ब्लाक प्रधान हरप्रीत कौर ने कहा कि चुनावों के समय सरकार ने वादा किया था कि बिजली के बिल आधे किए जाएंगे।

इसके उल्ट लोगों को भारी मात्रा में बिजली बिल भेजे जा रहे हैं और लोगों के बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं। उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की कि चुनावी वादे के अनुसार पंजाब में बिजली के रेट आधे किए जाए। घरेलू बिजली बिल न भरने के कारण गरीबों के काटे गए बिजली कनेक्शन दोबारा बहाल कि जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मसले का जल्द हल न किया गया तो संघर्ष को और तेज किया जाएगा। इस मौके पर घमंड सिंह, जसवीर कौर, मनजीत कौर, अवतार कौर, दलवारा सिंह आदि उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एसडीओ दफ्तर के सामने धरना देते मजदूर मुक्ति मोर्चा के सदस्य।

https://ift.tt/2Vmj4LY
December 02, 2020 at 05:56AM

No comments:

Post a Comment