Amazon

Thursday, December 3, 2020

मल्लांवाला में कर्फ्यू की पहली रात इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप का ताला तोड़ चोरी

प्रदेश सरकार द्वारा एक दिसंबर से नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। स्वाभाविक है कि कर्फ्यू के दौरान पुलिस की मुस्तैदी बढ़ जाती है। ऐसे में चोरी की वारदात हो जाना पुलिस की कार्य प्रणाली को संदेह के घेरे में लाता है। जानकारी के अनुसार बीती रात मल्लांवाला-फिरोजपुर रोड पर थाने से 200 मीटर दूर सोनी टेलीकॉम मशहूर दुकान पर चोरों ने 80 के करीब पुराने स्मार्ट फोन, 100 के करीब नए छोटे फोन, 6 एलडी, इनवर्टर की

बैटरी, सैकड़ों की तादाद में पेन ड्राइव व मेमोरी कार्ड, लैपटॉप व डीवीआर आदि सामान चोर शटर तोड़कर चोरी करके ले गए। दुकानदार के अनुसार चोरी हुए सामान की कीमत लगभग 8 लाख रुपये बनती है। दुकान के मालिक राजेश कुमार उर्फ सोनी पुत्र मन्ना मेंबर ने बताया के पास के लगे कैमरे से पता लगा है। चोर करीब पौने घंटा तक दुकान के अंदर है। मेरे कैमरों की डीवीआर भी चोर ले गए हैं। पड़ोस के कैमरे से

पता लगता है कि चोर कार में आए थे। इस घटना की पुलिस को सूचना दे दी गई है। राजेश कुमार कंडारा ने बताया 1 साल पहले भी मेरी चोरी हो गई थी उसका भी अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है । दिन प्रतिदिन चोरों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस को इस संबंध में कोई भी कामयाबी नहीं मिलती। 2 दिन पहले ही सनातन धर्म मंदिर मल्लांवाला में चोर संगत मत्था टेकने आए थे उनका मोटरसाइकिल ले गए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/2JzSyMy
December 03, 2020 at 04:00AM

No comments:

Post a Comment