Amazon

Friday, December 25, 2020

लाेहारा और ग्यासपुरा इलाके की छह अवैध काॅलोनियां तोड़ी, कॉमर्शियल इमारतें सील कीं

नगर निगम की जोन-डी और सी की बिल्डिंग ब्रांच की तरफ से अवैध कॉलोनियों को तोड़ने और रिहायशी जगह में कॉमर्शियल इमारत बनाने को लेकर सीलिंग की कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में हलका विरोध भी हुआ, लेकिन, पुलिस साथ में होने के चलते कार्रवाई पूरी की गई।जोन-सी के एटीपी सतीश मल्होत्रा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि लाेहारा और ग्यासपुरा के इलाके में अवैध कॉलोनियां काटी गई हैं। ऐसे में वहां पर बुल्डोजर चला काॅलोनी में कंस्ट्रक्शन को तोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि ये कार्रवाई 6 काॅलोनियों पर की गई है। साथ ही एटीपी सतीश मल्होत्रा ने लोगोें से अपील करते हुए ये भी कहा कि लोग किसी भी काॅलोनी

में मकान या प्लाॅट लेने से पहले वहां की एनजीओ निगम द्वारा जारी की हुई मांगी जाए। इसके बाद ही काॅलोनी में मकान या प्लाॅट को खरीदें। अगर लोग ऐसा नहीं करेंगे तो निगम की तरफ से कई जाती कार्रवाई में बिना एनओसी के बन रहे मकान मालिकों परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि 6 काॅलोनियों में कई ऐसे लोग कार्रवाई के दौरान सामने आए, जिनको समझाया गया कि जिससे जमीन खरीदी गई थी,

उससे एनओसी मांगी जाए, लेकिन किसी ने एनआेसी नहीं दिखाई।इसी तरह जोन-डी में एटीपी मदनजीत बेदी ने सग्गू चौक के निकट रिहायशी इलाके में बन रही कॉमर्शियल इमारत को सील किया गया है। इसी तरह आंसल प्लाजा की बैक साइड में भी रिहायशी जमीन पर कमर्शियल इमारत बनने पर उसे सील किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Six illegal colonies of Lahera and Gyaspura areas broken, commercial buildings sealed

https://ift.tt/3rtobIX
December 25, 2020 at 05:14AM

No comments:

Post a Comment