Amazon

Friday, December 25, 2020

सेमीफाइनल में भिड़ेंगे पंजाब रेड व पंजाब ब्लूज और अमनदीप क्रिकेट क्लब अमृतसर व जालंधर इलेवन

हारा क्रिकेट ग्राउंड में मालवा हीरोज और पंजाब रेड के बीच खेले गए आखिरी लीग मैच खेला गया। पंजाब रेड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 03 विकेट के नुकसान पर 216 रन के स्कोर खड़ा किया। जिसमें अभिषेक शर्मा ने 85 गेंदों में 115 रन और प्रभसिमरन सिंह ने 43 गेंदों में 55 रन बनाए। जवाबी तौर पर खेलने उतरे मालवा हीरोज की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 111 रन बनाकर ढेर हो गई। शरनदीप सिंह ने

41 गेंदों पर 38 रन (4 चौके, 01 छक्के) बनाए। इस तरह से पंजाब रेड ने यह मैच 105 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। यह मैच शुरू से लेकर आखिरी गेंद तक पंजाब रेड के पक्ष में ही रहा। पंजाब रेड के अभिषेक शर्मा को 115 रनों और 02 विकेटों के लिए ऑलराउंड प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ द मैच चुना गया। पंजाब रेड अपने ग्रुप में 03 जीत और 06 अंकों के साथ शीर्ष पर रही और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

वहीं, दूसरी तरफ जीआरडी अकादमी के मैदान में हुए मुकाबले में पंजाब ब्लूज ने लुधियाना इलेवन को हराया।
लुधियाना इलेवन ने टॉस जीता और पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया। पंजाब ब्लूज के लिए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के यह मैच जितना बहुत आवश्यक था। लुधियाना की सफल गेंदबाजी ने शुरुआत

में पंजाब ब्लूज की टीम को 45 रन पर 03 विकेट लेकर मुश्किल में डाल दिया। पंजाब ब्लूज की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट पर 186 रन पर टीम सिमट गई। लुधियाना का कोई भी गेंदबाज प्रभावी साबित नहीं हुआ।
लुधियाना इलेवन को सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने के लिए 20 ओवरों में 166 रनों की आवश्यकता थी और मैच हारने के बाद भी अगर वह 20 ओवर में 166 रन बना लती तो वह क्वालिफाई कर सकते थें।

पंजाब के अनुभवी गेंदबाजों द्वारा उन्हें 20 ओवर में 5 विकेट पर 128 रन पर रोक दिया गया। लुधियाना इलेवन के लिए, सलामी बल्लेबाज गुरजोत सिंह ने 42 गेंदों में 30 रन, कशिश पनसेजा ने 20 गेंदों पर 30 रन और अर्जुन पुरी ने 24 गेंदों में 22 रन की अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन अपनी टीम के लिए इसे जीतने में असमर्थ रहे। पंजाब ब्लूज ने 58 रनों से मैच जीत लिया और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Punjab Red and Punjab Blues to compete in semifinals and Amandeep Cricket Club Amritsar and Jalandhar XI

https://ift.tt/34FzHHK
December 25, 2020 at 05:11AM

No comments:

Post a Comment