Amazon

Saturday, December 5, 2020

सिविल अस्पताल में प्लेटलेट्स चढ़ाने वाली मशीन लगी,विभाग की मंजूरी का इंतजार, जरूरतमंद लोगों को जल्द मिलेगी सुविधा

क्षेत्र में बढ़ते डेंगू के मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला कांग्रेस प्रभारी संदीप जाखड़ के प्रयासों से बीते माaह स्वास्थ्य मंत्री बलवीर सिंह सिद्धू द्वारा सिविल अस्पताल अबोहर में प्लेटलेट्स चढ़ाने वाली मशीन भेजी थी, जिस सिविल अस्पताल में फिट कर दिया गया है। जल्द ही मंजूरी मिलने के बाद इस मशीन को चालू कर दिया जाएगा। बता दें कि इससे पहले अबोहर के सरकारी अस्‍पताल में ही नहीं बल्कि किसी प्राइवेट अस्पताल में ही यह सुविधा उपलब्ध नहीं थी। जिसके चलते डेंगू से पीड़ित मरीजों को श्रीगंगानगर या बठिंडा जाने काे मजबूर होना पड़ता था।

बीते दिनों शहर में फैले डेंगू के कारण सैकड़ों की संख्या में मरीजों को श्रीगंगानगर जाकर प्लेटलेट्स चढ़वाने पड़े। सरकारी अस्पताल में प्लेटलेट्स वाली मशीन न होने का मामला जब संदीप जाखड़ के ध्यान में लाया गया तो उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री बलवीर सिंह सिद्धू से संपर्क किया व मशीन बिना देरी उपलब्ध करवाने की मांग रखी। जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने एक सप्ताह में मशीन उपलब्ध करवा दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अबोहर के सिविल अस्पताल में लगी प्लेटलेट्स चढ़ाने वाली मशीन।

https://ift.tt/3okD91y
December 05, 2020 at 04:00AM

No comments:

Post a Comment