Amazon

Tuesday, December 22, 2020

फिक्की फ्लो ने द क्रिसमस डोनेशन ड्राइव शुरू की

फिक्की फ्लो की ओर से जरूरतमंद लोगों के लिए द क्रिसमस डोनेशन ड्राइव शुरू की गई। इसके तहत मुकुट हाउस के बाहर चैरिटी बॉक्स लगाया गया। सोमवार को मुकुट हाउस के बाहर डोनेशन बॉक्स की शुरुआत करते हुए चेयरपर्सन मीता मेहरा ने बताया कि इस ड्राइव के तहत 21 से 24 दिसंबर तक बॉक्स लगाया जाएगा, जिसमें कोई भी नया या प्रयोग किया हुआ अच्छी कंडीशन का सामान दे सकते हैं। फिर इस सामान को कई स्थानों पर डिस्ट्रीब्यूट किया जाएगा। इस सामान को देने के लिए कई स्थानों से उनके पास लिस्ट आई है और उसमें से जल्द ही डिसाइड किया जाएगा कि कहां किस-किस चीज की जरूरत है। फिक्की

फ्लो की ओर से और भी जरूरत का सामान जोड़ा जाएगा और उन्हें क्रिसमस की खुशियां बांटी जाएंगी। मीता मेहरा ने बताया कि ड्राइव में कंबल, गर्म कपड़े, खिलौने, जुराब या जो भी सामान एक्स्ट्रा हो उसे यहां दे सकते हैं और उसे सही हाथों में पहुंचाया जाएगा। इसमें खिलौनों को चिल्ड्रन वार्ड भी बनता जाएगा। इस मौके पर फिक्की फ्लो की मंजोत ढिल्लन, आरूषि वर्मा, शिखा सरीन, हिमानी अरोड़ा, हिमानी अरोड़ा, डॉ. सिमरप्रीत संधू, मोना सिंह, तान्या खन्ना , राधिका जोशी, निक्कू नैयर, युक्ति धामी और रिदिमा मौजूद थे, जिन्होंने संयुक्त तौर पर उक्त ड्राइव की शुरुअात की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3h9rnot
December 22, 2020 at 05:17AM

No comments:

Post a Comment