Amazon

Saturday, December 5, 2020

किसानों के समर्थन में जिला बार एसो. ने दूसरे दिन भी जारी रखी हड़ताल

देश में तीन कृषि कानून लाए जाने के बाद से पूरे देश में केंद्र सरकार का विरोध लगातार जारी है। अब फाजिल्का जिला बार एसोसिएशन ने भी किसानों का समर्थन करने का फैसला करते हुए दो दिवसीय हड़ताल के तहत शुक्रवार को भी दूसरे दिन हड़ताल रख अपना काम काज पूर्ण रूप से बंद रखा। इस दौरान प्रधान गुलशन महरोक व सचिव श्रेणिका जैन के नेतृत्व में रोष प्रदर्शन किया गया। साथ ही फैसला लिया गया कि बार एसोसिएशन किसानों को मुफ्त न्यायिक सहायता प्रदान करेगी। इस दौरान बार एसो. के अध्यक्ष एडवोकेट गुलशन मेहरोक, उपप्रधान गौरव सचदेवा सचिव श्रेणिका जैन , सह सचिव रमनजीत सिंह सैनी , कोषाध्यक्ष

विकास कौशल के अलावा के अलावा पूर्व प्रधान रितेश गगनेजा मनु, सरवन सिंह, विजय मैनी, सुखदेव सिंह मान, अशोक गगनेजा, अमरजीत सिंह संधू, हरमीत ढिल्लों, गुरबख्श ठकराल, रतन लाल खुंगर, जसविंदर सिंह, कृष्ण गोपाल सैन, महावीर भाटीवाल, सुच्चा सिंह बुक, बार एसोसिएशन के सचिव श्रेणिका जैन का कहना है कि कृषि बिल किसानों और जनता के हितों के खिलाफ हैं। इस मौके पर घोषणा की कि कृषि बिलों के खिलाफ संघर्ष कर रहे किसानों का वह हर प्रकार से सहयोग करेंगे। साथ ही जिला बार एसोसिएशन ने सरकार से कृषि बिल वापस लेने की मांग भी उठाई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/39HqeCW
December 05, 2020 at 04:00AM

No comments:

Post a Comment