Amazon

Tuesday, December 1, 2020

जाएं तो जाएं कहां कहानी संग्रह के विमोचन के बाद हुई काव्य गोष्ठी

प्रीत साहित्य सदन की तरफ से शहर के प्रसिद्ध गजल कार सागर सियालकोटी की चौथी पुस्तक जाएं तो जाएं कहां का विमोचन ऑनलाइन किया गया, जिस पर डॉ अनु शर्मा और मनोज कुमार प्रीत ने प्रपत्र पढ़ें अथवा कहानियों को बड़ी सूक्ष्मता से विश्लेषण करते हुए आम आदमी की जिंदगी से जुड़ी कहानियों की बात को बताते हुए रचनाकार को उसकी सफलता पर बधाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता होशियारपुर से प्रसिद्ध

साहित्यकार डॉ धर्मपाल साहिल द्वारा की गई। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में लेखिका डॉ नीरो तमा मौदगिल उपस्थित हुई। लेखक ने अपनी कहानियों पर आत्मानुभूति के रूप में विचार सांझा किए। उन्होंने कहा यह कहानियां मेरे जीवन के एक लंबे अनुभव का प्रमाण है। सभा का दूसरा सत्र काव्य गोष्ठी रहा, जिसमें प्रोफेसर इरा दीप, रविंद्र अग्रवाल, फूलचंद विश्वकर्मा, ममता जैन, रमा शर्मा, दिलीप अवध बरनाला से तेजेंद्र सिंह हाजिर हुए। उन्होंने काव्या के अनेक रंगों में अपनी कविताएं पेश की मंच संचालन बहुत ही खूबसूरती से श्रद्धा शुक्ला द्वारा किया गया। अंत में डॉ संजीव डाबर ने उपस्थित सभी साहित्यकारों का धन्यवाद किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/2KQEn6l
December 01, 2020 at 05:49AM

No comments:

Post a Comment