Amazon

Thursday, December 3, 2020

राहगीरों से मोबाइल और सोने की चेन छीनने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, मोबाइल और बाइक बरामद

इलाके में महीने से लगातार बढ़ रही चोरियों और लूटपाट की घटनाओं में कमी नहीं आ रही, फिलहाल स्थानीय पुलिस ने मोबाइल स्नेचिंग करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों में से 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। खास बात ये है कि ये लोग अपने घरों के पास ही लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे और घटना के तुरंत बाद वे घरों में घुस जाते हैं ताकि किसी को शक न हो। हालांकि, पकड़े गए युवकों से केवल एक घटना के अलावा पुलिस कुछ भी उगलवा नहीं सकी, लेकिन डीएसपी राहुल भारद्वाज को उम्मीद है कि इन युवकों से पूछताछ के दौरान स्नेचिंग करने वाले अन्य गिरोह के बारे में भी पता चल सकेगा। उन्होंने बताया कि फरार युवक नशे का आदी है। ये लोग 50-50 हजार का मोबाइल चोरी कर 5 हजार रुपए तक बेच देते हैं।

जम्मू नगरी के रहने वाले हैं युवक, 50 हजार के मोबाइल को 5 हाजर में बेच देते हैं

जांच के बाद पकड़ में आए
नानक नगरी निवासी ममता रानी पुत्री अशोक कुमार ने मामला दर्ज करवाया था कि 30 नवंबर की शाम करीब साढ़े 7 बजे वो बस स्टैंड के पास से गुजर रही थी कि लूटपाट करने वाले एक गिरोह के चार सदस्य दो अलग-अलग मोटरसाइकिलों पर चेहरे ढंकते हुए उसका कीमती मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। ममता ने घटना के बारे में पहले परिजनों को बताया व उन्होंने इसकी जानकारी तुरंत सिटी-वन पुलिस को दी। उन्होंने मामले की जानकारी डीएसपी राहुल भारद्वाज के पास पहुंचाई तो डीएसपी द्वारा इस घटना की जांच की कमान खुद अपने हाथों में रखी। अधिकारी ने ममता के बयानों पर कार्रवाई शुरू कर दी और वो साक्ष्य जुटाते चले गए। पुलिस को जो भी सबूत मिले उससे ये पता चल गया कि इस घटना को वरिंद्र सिंह, आशू, सुच्चा सिंह व शौणी सभी निवासी जम्मू बस्ती ने अंजाम दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अबोहर पुलिस की ओर से देर शाम पकड़े गए लुटेरे।

https://ift.tt/3g3BryF
December 03, 2020 at 04:00AM

No comments:

Post a Comment