Amazon

Thursday, December 3, 2020

55 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से लुधियाना में मौत, अबोहर में 22वीं

कोरोनावायरस की दूसरी लहर शुरू होने के साथ-साथ जहां एक तरफ सरकार द्वारा सख्ती की जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ मंगलवार रात अबोहर निवासी एक कोरोना संक्रमित मरीज की लुधियाना में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके साथ ही अब तक अबोहर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 22 तक पहुंच गया है। कोरोना संक्रमण मृत के शव का बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा समाजसेवी संस्था नर सेवा

नारायण सेवा समिति के सहयोग से अंतिम संस्कार करवाया गया। हनुमानगढ़ रोड पर स्थित सिविल लाइन कॉलोनी निवासी 55 वर्षीय प्रवीण मिड्ढा पुत्र मदनलाल मिड्ढा की 25 नवंबर को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसपर उसकी तबीयत खराब होने पर परिजन उसे लुधियाना के डीएमसी में ले गए। जहां इलाज के दौरान मंगलवार देर रात्रि उसकी मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को उसके शव को अबोहर लाया गया और नर सेवा नारायण सेवा समिति के सहयोग से मुख्य शिवपुरी में शव का अंतिम संस्कार करवाया गया। इस मौके पर राजू चराया, बिट्टू नरूला, स्वास्थ्य विभाग के भरत सेठी, अमनदीप सिंह व पारिवारिक सदस्य मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अबोहर में शव का अंतिम संस्कार करते स्वास्थ्य कर्मी व संस्था ।

https://ift.tt/3g19qYI
December 03, 2020 at 04:00AM

No comments:

Post a Comment