Amazon

Thursday, December 3, 2020

दो महिलाओं ने व्यापारी से कहा-आइए आपको भैंस दिखाते हैं, अंदर जाने पर लगाया रेप का आरोप, डेढ़ लाख देकर छूटा

संजीव झांब |थाना सिटी पुलिस ने भैंस के व्यापारी को दुष्कर्म के झूठे आरोप में फंसाने की धमकी देकर 5 लाख रुपए की मांग करने वाली 2 महिलाओं को 1 लाख 20 हजार की राशि सहित काबू किया है जबकि 2 महिलाओं सहित एक अज्ञात व्यक्ति 30 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। जांच अधिकारी एसआई रंगदेव सिंह ने बताया कि उनको कुलविंदर सिंह वासी चिमनेवाला ने बयान दर्ज करवाए थे कि वह कृषि के साथ-साथ भैंसों का व्यापार करता है तथा लगभग 20-25 दिन पहले भैंसों के व्यापार के संबंध में कार (पीबी-वी-4072) पर म्यानी बस्ती आया था।

जहां उसे तीन महिलाएं सिमर कौर उर्फ सिमरी वासी चक्कर वाले झुग्गे, मिंदो वासी सवाहवाली और सीमा रानी वासी नजदीक 8 नंबर चूंगी फिरोजपुर मिली। उन्होंने उससे कहा कि उन्होंने भैंस बेचनी है, वह उनकी भैंस देख ले। इसके चलते वह उन तीनों के साथ ढाणी म्यानी बस्ती फाजिल्का आ गया जहां एक और महिला सुनीता वासी मुंबेके मिली।

इसको उसने भैंस दिखाने के लिए कहा परंतु उनके घर कोई पशु मौजूद नहीं था। उन्होंने उसे चाय पिलाने के लिए चारपाई पर बिठाया और सीमा रानी उसके साथ बैठ गई जो उसे अपने जाल में फंसाने लगी। उसी समय एक 30-32 साल का अज्ञात व्यक्ति मौके पर आ गया और उससे कहने लगा कि वह उनकी महिलाओं के साथ गलत नीयत से बैठा है और उसे धमकियां देते हुए उसकी वीडियो बनाने लगा परंतु वह एक

इज्जतदार व्यक्ति होने के नाते अपनी कार में बैठकर वहां से चला गया। कुछ देर बाद उसे एक महिला जो अपने आप को सिमरी बता रही थी, ने उसके मोबाइल पर फोन किया कि उन्होंने सीमा रानी का मेडिकल करवा लिया है। या तो वह उसे 5 लाख रुपए दे नहीं तो वह उस पर बलात्कार का पर्चा दर्ज करवा देंगे और उसे जेल पहुंचा देंगे।

सब मिलीभगत जिस एमसी ने समझौते के लिए बुलाया उसी के घर पर तय हुआ सौदा

आरोपियों द्वारा धमकी देने के बाद वह डर गया और सारी व्यथा अपने दोस्त पूर्व सरपंच सरबजीत सिंह वासी भावड़ा को बताई तो उसने उसे साथ लेकर एमसी देवराज से बात की। एमसी देवराज ने कहा कि 1 दिसंबर को वह उनके घर आ जाएं तो वह उक्त महिलाओं को अपने घर बुला लेगा और उनकी गलत फहमी दूर कर देंगे। जिस पर वह तथा उसका दोस्त सरबजीत सिंह एमसी देवराज के घर आदर्श नगर फाजिल्का पहुंचे जहां सिमरन कौर, मिंदो, सीमा रानी, सुनीता रानी वासी मुंबेके मौजूद थे, जहां एमसी देवराज ने उनको कहा कि आपकी क्या गलतफहमी है बैठकर दूर कर लें, परंतु किसी के साथ कोई नाजायज धक्का नहीं

होना चाहिए और अपना बिजी शेड्यूल बताकर चले गए। इस मौके पर सीमा रानी ने उन पर दबाव डाला और उनकी बात 1 लाख 80 हजार रुपए में तय हो गई जिस पर कुलविंदर सिंह ने उसे 1 लाख 50 हजार रुपए दे दिए और कहा कि वह अपने दोस्त सरबजीत सिंह को उनके पास छोड़कर जा रहा है तथा अभी बकाया 30 हजार रुपए लेकर आता है। इस पर उसने पुलिस से संपर्क स्थापित कर सारी घटना बताई। इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर उक्त गिरोह की दो सदस्यों सिमरन कौर और मिंदो को 1 लाख 20 हजार रुपए सहित काबू कर लिया जबकि सीमा रानी, सुनीता रानी 30 हजार रुपए लेकर फरार हो गईं।

सीमा रानी ने महिलाओं व पुरुषों संग मिलकर बना रखा है गिरोह, ब्लैकमेल करना है काम
बाद में पुलिस को तफ्तीश के दौरान पुलिस को पता चला कि सीमा रानी व अन्य महिलाओं तथा पुरुषों ने एक गिरोह बनाया हुआ है जो भोले-भाले लोगों को ब्लैकमेल करके ठगियां मारते हैं। इसी तरह उन्होंने भैंस का व्यापार करने वाले व्यक्ति को भी अपने झांसे में ले लिया और उससे 1.50 लाख रुपए ले लिए। थाना सिटी पुलिस ने इस संबंधी सिमरन कौर वासी चक्कर वाले झुग्गे, मिंदो वासी सवाह वाला, सीमा रानी वासी नजदीक चूंगी नंबर 8 फिरोजपुर, सुनीता रानी वासी मुंबेके सहित अज्ञात व्यक्ति पर धारा 384, 389, 420, 506 व 120बी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/2JzSyMy
December 03, 2020 at 04:00AM

No comments:

Post a Comment