Amazon

Saturday, December 5, 2020

आरपीएफ ने आठ अपराधी पकड़कर 120 जोगल प्लेटें बरामद की, 3 कबाड़िए भी अरेस्ट

आरपीएफ फिरोजपुर मंडल की सयुंक्त टीम ने शुक्रवार को रेल पटरी को जोड़ने वाली 50 से 60 किलो की जोगल प्लेट्स चुराने वाले वाले गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनसे 120 जोगल प्लेट्स बरामद की गई हैं। आरपीएफ कैंट के एसएचओ इंद्रजीत सिंह ने बताया कि शुक्रवार को फगवाड़ा रेलवे स्टेशन के पास 5 व्यक्तियों को रेलवे लाइनों से चोरी हुई 16 जोगल प्लेटों को ऑटो रिक्शा में ले जाते पकड़ा। ये जोगल प्लेट फगवाड़ा स्टेशन के नजदीक ही रेलवे लाइनों से चोरी किए गए थे। वे इसे 3 कबाड़ियों को बेचते थे, जो पकड़े गए हैं।

चहेड़ू, फिल्लौर, नकोदर के बीच से चुराई थीं प्लेटें
इन आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी निवासी गांव हरदोफ्राला, रंजीत कुमार व रेशम कुमार निवासी मोहल्ला माता कलसी नगर फिल्लौर, अशोक कुमार निवासी गढ़ा थाना फिल्लौर, गुरमीत सिंह निवासी गांव भैणी थाना फिल्लौर के रूप में हुई है। इनसे 16 जोगल प्लेट बरामद की गईं। कबाड़ का काम करने वाले सलीम निवासी होशियारपुर से 24, करनैल निवासी होशियारपुर से 30 और विवेक कुमार निवासी होशियारपुर से 50 जोगल प्लेटें बरामद की गई हैं। इनकी कीमत 1 लाख रुपए बनती है। साथ 2 ऑटो रिक्शा और एक छोटा हाथी भी जब्त किया है। प्लेट रेलवे स्टेशन चहेड़ू, फिल्लौर, नकोदर स्टेशनों के बीच से चोरी की थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
RPF seizes 120 criminals after seizing eight criminals, arrests 3 junk

https://ift.tt/2VGV2vf
December 05, 2020 at 04:37AM

No comments:

Post a Comment