Amazon

Saturday, December 5, 2020

रेस्तरां को भेजा 91 करोड़ का बिल फिर ठीक कर एक लाख रुपए किया,प्रबंधक बोले- नया बिल भी गलत, पुराना भी चैलेंज कर रखा है

शुक्रवार को पावरकॉम का एक नया कारनामा सामने आया है, जिसमें माडल टाउन स्थित बाबा वेज और नॉन वेज रेस्टोरेंट को पावरकॉम ने 91 करोड़ रुपए का बिल भेज दिया और उसकी अंतिम तारीख 17 दिसंबर है। अगर उपभोक्ता समय पर बिल जमा नहीं करवाता है तो उसे 1.82 लाख रुपए रुपए अलग से जमा करवाने पड़ते, लेकिन उपभोक्ता सिद्धार्थ केसर ने जब शिकायत की तो उन्होंने बिल ठीक करके 1 लाख रुपए का भेज दिया। हालांकि सिद्धार्थ का कहना है कि ये बिल भी गलत है। उन्होंने बताया कि डेढ़ महीने पहले पावरकॉम ने 2 लाख रुपए बिल भेज दिया था,जिसे चैलेंज किया हुआ है। इसके बाद शुक्रवार को 91,09,66,300

भेजा तो वे हैरान हो गए। तुरंत अकाउंटेंट को मॉडल टाउन दफ्तर में भेजा तो देर शाम को उन्हें 1 लाख रुपए का बिल भेज दिया गया है। ये सही नहीं है, क्योंकि उन्होंने पहले ही बिल को चैलेंज किया हुआ है और उसमें से 50 प्रतिशत अमाउंट जमा भी करवा चुके हैं। अब परेशानी है ये है कि इस बिल की रकम को ठीक करवाने के लिए भी उन्हें अलग से परेशानी झेलनी पड़ेगी। वहीं पावरकॉम अधिकारियों का कहना है कि उन्हें भी इस बारे में देर शाम पता लगा था। बिल को ठीक करवाकर भेज दिया गया है। अगर उपभोक्ता कह रहा है कि उसका ये बिल भी सही नहीं है तो वो आकर बात कर सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
91 crore bill sent to the restaurant, again corrected one lakh rupees, the manager said - the new bill is wrong, the old has also challenged

https://ift.tt/36K6P2u
December 05, 2020 at 04:32AM

No comments:

Post a Comment