Amazon

Friday, December 25, 2020

राष्ट्रीय योग्यता खोज परीक्षा में 1446 विद्यार्थियों ने लिया भाग

राज्य शिक्षा खोज और सिखलाई परिषद (एससीईआरटी) पंजाब की तरफ से प्रदेशभर में राष्ट्रीय योग्यता खोज परीक्षा-2020 स्टेज वन (नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन) और नेशनल मीन्ज-कम-मेरिट वजीफा परीक्षा करवाई गई। इसके तहत राष्ट्रीय योग्यता खोज परीक्षा में जिला गुरदासपुर से सभी स्कूलों को 1446 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसी प्रकार नेशनल मीन्ज-कम-मेरिट वजीफा परीक्षा में 1156 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। डीईओ (स) हरदीप सिंह ने बताया कि प्रदेश स्तरीय राष्ट्रीय योग्यता परीक्षा स्टेज वन में 10वीं के विद्यार्थियों और नेशनल मीन्ज-कम-मेरिट वजीफा परीक्षा में 8वीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया था। आपको बता दें कि राष्ट्रीय

योग्यता खोज परीक्षा स्टेज वन के जरिए पंजाब भर में क्वालीफाई करने वाले विद्यार्थी आगे राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षा में हिस्सा लेंगे। डीईओ ने कहा कि इन परीक्षाओं में सफल होने वाले विद्यार्थियों को सरकार द्वारा उच्च शिक्षा तक विषय वजीफे प्रदान किए जाते हैं। प्रदेश के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को उक्त परीक्षाओं संबंधी तैयारी कराने हित विशेष मुहिम चलाई गई थी। इस मौके पर डीईओ सेकेंडरी समेत नोडल अधिकारी जिला गुरजोत सिंह, डिप्टी डीईओ (स) लखविंदर सिंह ने जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा किया और प्रबंधों पर संतुष्टि जाहिर की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/2WJcsYJ
December 25, 2020 at 05:33AM

No comments:

Post a Comment