Amazon

Friday, December 25, 2020

अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर में सखी वन स्टाप सेंटर ने जागरूकता सेमिनार लगाया

स्थानीय श्री गुरु रविदास मंदिर में चल रहे अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर में सखी वन स्टाप सेंटर द्वारा जागरुकता सेमिनार लगाया गया। सेंटर में पहुंची गर्भवती महिलाओं व अन्य को सखी वन सैंटर की एडमिनिस्ट्रेटर मनजीत कौर ने बताया कि सेंटर सिविल अस्पताल में चल रहा है। जहां पर हिंसा पीड़ित महिलाओं की सहायता की जाती है। सेंटर में हिंसा पीडित महिलाओं की डाक्टरी सहायता से लेकर कानूनी सहायता देने तक

मदद की जाती है। सीडीपीओ जसवंत कौर व बीईई तरसेम लाल ने बताया कि महिलाओं को अपने अधिकारों प्रति जागरूक होना चाहिए। अगर महिलाओं को उनका पति, रिश्तेदार, पडोसी तंग परेशान करता है, उससे मारपीट करता है वह तुरंत सखी वन स्टाप सेंटर का सहारा ले सकती हैं। इस मौके पर अर्बन हेल्थ सेंटर इंचार्ज डा. इंदू कटारिया, सतविंदर कौर, नरिंदर कुमारी, सोनिया, मनप्रीत कौर, कमलजीत कौर, कुलविंदर कौर, हरजिंदर बाली, पीएलवी वासुदेव प्रदेसी, परमजीत कौर, अमरजीत कौर आदि हाजिर रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/2WJcsYJ
December 25, 2020 at 05:33AM

No comments:

Post a Comment