Amazon

Friday, December 25, 2020

इनकम टैक्स के छापों से आढ़ती डरने वाले नहीं, कृषि कानूनों को रद्द करे केंद्र सरकार

आढ़ती एसोसिएशन सुल्तानपुर लोधी की ओर से प्रधान सुनील उप्पल व कोषाध्यक्ष सतपाल मदान की अगुवाई में पुरानी दाना मंडी में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। इस दौरान आढ़ती, किसान, मजदूर एकता जिंदाबाद के नारे लगाए गए। इस मौके संयुक्त किसान मोर्चा व अन्य किसान जत्थेबंदियों के आह्वान पर आढ़तियों की ओर से एक दिन की भूख हड़ताल रखी गई। आढ़ती एसोसिएशन के नेता सतपाल मदान ने बताया कि जब तक तीनों खेती कानून केंद्र सरकार रद्द नहीं करती तब तक सभी आढ़ती व मजदूर किसानों के साथ मिल कर शांतमयी रोष धरने जारी रखेंगे। उन्होंने किसानों का समर्थन कर रहे आढ़ती एसोसिएशन

के नेताओं पर इन्कम टेक्स के छापे मरवाने की केंद्र सरकार की निंदा करते हुए कहा कि आढ़ती केंद्र के इससे डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने मांग की है कि काले कानून रद्द कर केंद्र सरकार किसानों की मांगों को माने। इस अवसर पर जोगराज सिंह मोमी, कृष्ण बलदेव अरोड़ा, नीरज भनोट, राकेश कोहली, रोहित उप्पल, अरविंद धीर, विशाल धीर, रचित कौछड़, गुलशन कुमार, पवन कंबोज, गुर अवतार, लाला चरण सिंह, सोनू तकीया, हरजिंदर सिंह परमजीतपुर, सतनाम चंद, रमेश कुमार, निशान सिंह, सचिन धीर, रविंदरजीत सिंह, सुखविंदर सिंह पप्पी के अलावा अन्य मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/2WJcsYJ
December 25, 2020 at 05:32AM

No comments:

Post a Comment