Amazon

Friday, December 25, 2020

किसानों के आंदोलन के लिए जत्थे भेजने के लिए कमेटी ने लगाईं ड्यूटियां

7 फरवरी 2021 को एनपीएस मुलाजिम पुरानी पैंशन बहाली संघर्ष कमेटी पंजाब के बैनर तले पटियाला में राज्य स्तरीय रैली करेंगे। यह एलान राज्य कन्वीनर जसवीर सिंह तलवाड़ा की अध्यक्षता में विभिन्न जिलों के मैंबरों के साथ जूम मीटिंग में किया गया। वहीं किसानों के आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए कहा गया और इस मौके हर जिले से जत्थे भेजने के लिए ड्यूटियां लगाई गईं। महासचिव जरनैल सिंह पट्टी और राज्य सचिव प्रेम सिंह ठाकुर ने कहा कि रैली से कर्मचारी कैप्टन सरकार को याद करवाने जा रहे हैं कि चुनावों के दौरान जो पुरानी पैंशन बहाल करने का वादा किया गया था, उसे पूरा करें। स्टेट कन्वीनर जसवीर सिंह तलवाड़ा ने कहा

कि सभी कमेटी मैंबर और जिला कन्वीनर रैली की तैयारी करें। इस मौके पर सचिव जरनैल सिंह पट्टी, को-कन्वीनर जसविंदर सिंह, प्रभजीत सिंह रसूलपुर, बिक्रमजीत सिंह कंदो, बलविंदर सिंह लोदीपुर, कुलविंदर सिंह, भवानी ठाकुर, गुरदयाल सिंह मान, ओंकार सिंह, हरप्रीत सिंह हैरी, गुरप्रीत सिंह, हिम्मत सिंह, संजीव धुत, तिलक राज गढ़दीवाला, गुरतेज सिंह, गुरप्रीत सिंह औलख, लवप्रीत सिंह रौड़ावाली, आईटी विंग से सत्त प्रकाश, हरप्रीत उप्पल, निर्मल सिंह मोगा, गौरव राठौर, जसविंदर सिंह, गुरमुख सिंह उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/2WJcsYJ
December 25, 2020 at 05:34AM

No comments:

Post a Comment