Amazon

Friday, December 25, 2020

हमें प्रभु यीशु की शिक्षाओं पर चलने की जरूरत : बाजवा

पंजाब सरकार की तरफ से प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिवस को समर्पित प्रदेश स्तरीय समारोह कराया गया। समारोह में मुख्यातिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री तृप्त रजिंदर सिंह बाजवा ने शिरकत की। मंत्री बाजवा ने सीएम पंजाब द्वारा मसीही भाईचारे को क्रिसमस की बधाई देते कहा कि समाज को प्रभु यीशु मसीह की शिक्षाओं पर चलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमें प्रभु के इस महान दिन पर प्रण करना चाहिए कि परमेश्वर

के बताए मार्ग पर चलेंगे। क्रिश्चियन वेलफेयर बोर्ड पंजाब चेयरमैन डॉ. सलामत मसीह ने कहा कि गुरदासपुर में प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिवस मनाया जा रहा है। ईसाई भाईचारे ने हमेशा कांग्रेस की मजबूती के लिए काम किया है। इस अवसर पर ईसाई भाईचारे से संबंधित विकास कार्यों का ज्ञापन सीएम पंजाब काे भेजा गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि बाजवा ने धार्मिक नेताओं और शख्सियतों का सम्मान भी किया। प्रभु यीशु के

जन्मदिवस पर केक काटने की रस्म निभाई गई। बच्चों ने धार्मिक गीत पेश किए। उधर, क्रिसमस पर आधारित संगीत पेशकारी ने समां बांधा। कार्यक्रम में हलका विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा, डीसी मोहम्मद इश्फाक, एसएसपी डॉ. रजिंदर सिंह सोहल, एडीसी (ज) तेजिंदरपाल सिंह संधू, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रोशन जोसफ, एसडीएम अर्शदीप सिंह, बिशप पीके समानताराए, वेलफेयर बोर्ड के वाइस चेयरमैन तरसेम सहोता,

एडवोकेट बलजीत सिंह पाहड़ा, अमरजीत, क्रिस्टिना सहोत्रा, राकेश सहोत्रा, रॉबिन अमानत, पूर्व मंत्री शीला महाजन, पंजाब अल्पसंख्यक कमिशन मेंबर कमल खोखर, मिस्टल इलिआल मसीह, लाल मसीह, अरुणा हेरनी लुधियाना, जसन मेथ्यू, डेनिल बी जास, चेयरमैन सुच्चा सिंह रामनगर, एसपी दिलबाग सिंह, डीएसपी सुखपाल सिंह, सुरिंदर महाजन, दर्शन महाजन, गुरविंदरपाल आदि उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
We need to follow the teachings of Lord Jesus: Bajwa

https://ift.tt/2M7D7MU
December 25, 2020 at 05:36AM

No comments:

Post a Comment