Amazon

Friday, December 25, 2020

हरसीपिंड से दिल्ली रवाना हुए 8वें जत्थे की महिलाओं ने संभाली कमान, ढाई क्विंटल देसी घी की पिन्नियां ले गईं

कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में संघर्ष कर रहे किसानों का दिल्ली कूच लगातार जारी है। गांव हरसीपिंड से वीरवार को 8वां जत्था रवाना हुआ। खास बात रही कि इस जत्थे की कमान खुद महिलाओं ने संभाली और बड़ी गिनती में महिलाओं का जत्था ‘बोले सो निहाल’ के जैकारों में दिल्ली रवाना हुआ। महिलाओं के जत्थे को रवाना करने समय मास्टर मदन सिंह, सेवक सिंह, कशमीरा सिंह, गुरदीप

सिंह, हरजीत सिंह, शरनजीत सिंह, गुरमिंदर सिंह, अमरजीत सिंह, अर्शदीप सिंह, परमवीर सिंह, प्रभजीत सिंह, रविंदरजीत सिंह, भूपिंदर सिंह, प्रदीपलाल सिंह, कमलदीप सिंह, मंजीत सिंह, जरनैल सिंह, दीपक कुमार, मनप्रीत सिंह आदि मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि गांव से क्रमवार गए 8वें जत्थे में परमजीत कौर, रविंदर कौर, सुरिंदर कौर, जतिंदर कौर, नरिंदर कौर, आशिमा मनीषा, सुखवीर कौर, सनम वर्मा, इंदरजीत

कौर, सिमरजीत कौर, मंजीत कौर, तेज कौर, करम कौर, व सुरजीत कौर मुख्य तौर पर शामिल होकर दिल्ली किसान आंदोलन में हिस्सा लेंगी। मास्टर मदन सिंह व मास्टर गुरदीप सिंह दीपा ने बताया कि आंदोलन कर रहे किसानों के लिए जत्थे की ओर से हरसीपिंड से ढाई क्विंटल देसी घी की पिन्नियां भी वहीं चल रहे लंगर में हिस्सा डालने के लिए ले जाई गई हैं। इस दौरान गांववासियों ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इन कृषि कानूनों को जल्द से जल्द वापस लेने की मांग की|



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/2WJcsYJ
December 25, 2020 at 06:06AM

No comments:

Post a Comment