Amazon

Friday, December 25, 2020

धुंध में हादसे न हों, 300 से अधिक आवारा पशुओं को रिफ्लेक्टर लगाए

बढ़ रही ठंड के मौसम में धुंध के दौरान आवारा पशुओं के कारण होने वाले सड़क हादसों पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन ने इन जानवरों के रिफलेक्टर डालने के अभियान में तेजी लाते हुए जिले के अंदर 300 से अधिक पशुओं के रिफ्लेक्टर डाले हैं। डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि जिले की सभी सब-डिविजनों में आवारा पशुओं को रिफ्लेक्टर डालने के साथ-साथ होशियारपुर में आवारा पशुओं को काबू कर कैटल

पाउंड फलाही व नगर निगम गोशाला में भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि सर्दी के मौसम व धुंध के मद्देनजर आने वाले दिनों में पूरे जिले के अंदर आवारा पशुओं के रिफ्लेक्टर डालने की प्रक्रिया जारी रहेगी ताकि किसी अप्रिय घटना को घटित होने से रोका जा सके। डीसी ने बताया कि ठंड के प्रभाव से आम लोगों, पशुओं, फसलों आदि को बचाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से शुरु किए गए एक्शन प्लान के अंतर्गत जरूरी

प्रबंधों व सुविधाओं को अमल में लाया जा रहा है। डिप्टी कमिश्नर ने लोगों को अपील करते हुए कहा कि ठंड से बचाव के लिए जरूरी गर्म कपड़े, टोपी आदि को पहन कर रखा जाए व बेवजह सफर करने से गुरेज किया जाए। उन्होंने वाहन चालकों को भी अपील की कि वे गाडिय़ों, वाहनों को कम रफ्तार पर ही चलाएं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/2WJcsYJ
December 25, 2020 at 06:07AM

No comments:

Post a Comment