Amazon

Wednesday, December 2, 2020

रिश्वत लेने वाले दो कर्मियों को बिजली विभाग ने किया सस्पेंड,मीटर टेंपर का बोल 26 हजार रुपए ली थी रिश्वत

29 दिसंबर को स्थानीय दशमेश नगरी में मीटर को टैंपर बता कर और बाद में मीटर बदलने की दीवार में 26 हजार रुपए की रिश्वत लेने वाले दो बिजली कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इस संबंधी जानकारी एक्सईएन जलालाबाद सुरिन्द्र सिंह सोढी ने दी। यहां बताने योग्य है कि बिजली कर्मचारी अमरजीत सिंह और प्रदीप सिंह बीते दिनों बलविन्दर सिंह के घर गए थे और घर में मौजूद औरत को बिजली कर्मचारियों ने कहा कि आपका मीटर टैंपर है और आपको भारी जुर्माना लगेगा। जिसके बाद बलविन्दर सिंह फोन और सूचना मिलने पर घर पहुंचे और कर्मचारियों की तरफ से सेटलमेंट करने के लिए डाले गए दबाव के बाद

शिकायतकर्ता बलविन्दर सिंह ने मजबूरी में 26 हजार रुपए अमरजीत सिंह को पकड़ा दिए और बाद में जब कर्मचारी मीटर लगाने के लिए आए तो बलविन्दर सिंह ने दोनों को पकड़ लिया और मीडिया के सामने कर्मचारियों से रिश्वत के 26 हजार रुपए बरामद किए। इसके बाद दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। उधर एससी फिरोजपुर दमनजीत सिंह तूर आज टीम सहित जलालाबाद पहुंचे और जांच में शिकायतकर्ता के बयान कलमबद्ध किए गए। जिसके बाद दोनों कर्मचारियों को रिश्वत लेने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया।

उधर बातचीत करने पर एससी फिरोजपुर दमनजीत सिंह तूर के साथ फोन पर बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच में दोनों कर्मचारियों को निरस्त कर दिया गया है और विभागीय जांच शुरू कर दी गई है कि आखिरकार इससे पहले भी कोई इनके द्वारा रिश्वत की राशि वसूल की गई है या नहीं। इसके अलावा एक्सईएन सुरिन्द्र पाल सिंह के संबंध में प्राथमिक जांच के तथ्यों के आधार पर रिपोर्ट तैयार कर पटियाला हेड ऑफिस भेज दी गई है जो कार्रवाई एक्सईएन के खिलाफ होनी है वह उच्चाधिकारियों की तरफ से की जानी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/2KQEn6l
December 02, 2020 at 04:00AM

No comments:

Post a Comment