Amazon

Tuesday, December 1, 2020

31 दिसंबर के बाद बिना हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट लगे वाहनों के होंगे चालान इधर, ऑनलाइन बुकिंग कराने पर आवेदकों को मिल रही जनवरी की तारीख

पंजाब भर में ट्रांसपोर्ट विभाग की ओर से सभी तरह के वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना 31 दिसंबर तक अनिवार्य कर दिया गया है। पहली जनवरी से जिन वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी होगी उनके चालान किए जाएंगे। परंतु आवेदकों की ओर से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए ऑनलाइन बुकिंग करने पर जनवरी की तारीख आ रही है। इससे आवेदकों में भी डर का माहौल है कि अगर

जनवरी में हाई सिक्योरिटी प्लेट लगाई जाएंगी तो 31 दिसंबर के बाद चालान का सिस्टम शुरू हो जाएगा तथा ऐसे में नंबर प्लेट की बुकिंग रसीद भी काम नहीं आएगी। बतां दे कि स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर अमरपाल सिंह की ओर से दो महीने पहले ही स्पष्ट कर दिया गया था कि तय किए गए समय के बाद समय नहीं बढ़ाया जाएगा और चालान के दौरान नंबर प्लेट की बुकिंग रसीद भी नहीं मानी जाएगी।

जिले में 10 सेंटरों पर लगती है प्लेट

जानकारी के मुताबिक जिले भर में 13 लाख से अधिक पुराने वाहन हैं। 24 मई से 30 नवंबर तक एचएसआरपी की ओर से पौने दो लाख हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाई जा चुकी हैं। जिले भर में 10 के करीब सेंटर हैं जहां हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाई जाती हैं। इसमें चार लुधियाना में और बाकि जगराओं, समराला, खन्ना व रायकोट में है।

समय से पहले बनाई जा रही प्लेट्स
एचएसआरपी के स्टेट हेड अर्जुन ने बताया कि उनकी ओर से इंप्लाइज की कमी नहीं है। 50 से अधिक होम फिटमेंट के लिए मुलाजिम और 70 से अधिक इंप्लाइज सेंटरों में काम कर रहे हैं। आवेदक को जो समय नंबर प्लेट लगाने के लिए दिया जाता है उससे पहले ही प्लेट तैयार कर दी जाती है। परंतु आवेदक समय पर नहीं आ रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
After December 31, vehicles without high security number plates will be challan here, applicants are getting January date for online booking

https://ift.tt/3lkVRo9
December 01, 2020 at 05:13AM

No comments:

Post a Comment