Amazon

Sunday, December 6, 2020

नाइट कर्फ्यू कागजों में लागू करवा रही पुलिस, 9.30 बजे के बाद भी खुल रहीं दुकानें

कोरोना के चलते जिला प्रशासन ने शहर में 9.30 बजे के बाद नाइट कर्फ्यू लागू करने के आदेश जारी किए हैं। इसकी ड्यूटी पुलिस के हवाले है। मगर लुधियाना में न तो पुलिस इसे लागू करवा पा रही है और न ही लोग समझदारी दिखा रहे हैं। हालात ये है कि लोग 10 बजे तक भी दुकानें खोलकर बैठे हैं।

ये हालात सीएमसी चौक, जनकपुरी, शाहपुर रोड, किदवई नगर, गणेश नगर और कई अन्य इलाकों में देखने को मिल रहे हैं। शनिवार को भी लोगों ने नियम तोड़े, मगर उनपर सख्ती करने वाला कोई नहीं दिखा। जबकि शहर के अधिकतर चौकों में पुलिस मुलाजिमों दिखाई नहीं दिए।

पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने कहा कि नाइट कर्फ्यू को फॉलो न करने वालो पर पर्चे दर्ज किए जा रहे हैं, जो लोग उल्लंघन करेंगे, उनपर और सख्ती होगी। बाकी मुलाजिमों को सख्ती करने के निर्देश दिए गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Police implementing night curfew papers, shops open even after 9.30 pm

https://ift.tt/37BEnyV
December 06, 2020 at 05:01AM

No comments:

Post a Comment