Amazon

Tuesday, December 22, 2020

कांग्रेस को सत्ता में वोटों की उम्मीद, लेकिन शिअद, भाजपा, आप व बागियों से बदलेगा चुनावी परिदृश्य

इस बार नगर निगम चुनाव कुछ अलग रंग लिए होगा, क्योंकि इस बार मैदान में पहली बार चार बड़े राजनीतिक दल गठबंधन में नहीं, बल्कि आमने-सामने एक दूसरे से भिड़ेंगे। नगर निगम चुनाव की गवर्नर हाउस से नोटिफिकेशन के उपरांत लोकल बॉडी विभाग द्वारा बठिंडा हदबंदी की नोटिफिकेशन जारी करने के बाद बठिंडा में चुनाव का उत्साह पूरी तरह नजर आ रहा है। 8 मार्च 2020 से निगम हाउस के दूसरा कार्यकाल

समाप्त होने के बाद से लेकर आज तक कांग्रेस सहित सभी पार्टी के चाहवान नेता व उम्मीदवार निगम चुनावों की याद में एक-एक दिन काट रहे हैं तथा काटें भी क्यों नहीं, क्योंकि इस समय सत्ता में कांग्रेस सरकार है तथा सरकार में सरकार राज का अगर फायदा नहीं उठाकर चुनाव नहीं जीत सके तो फिर भला आगे का क्या भविष्य क्या होगा, वह भली-भांति जानते हैं। इसलिए इस बार कांग्रेस द्वारा वार्ड में चुनाव का आवेदन मांगे

जाने के बाद 200 से अधिक आवेदन पहुंच चुके हैं ताकि सत्ता के दम पर निगम हाउस तक तो 5 साल तक पहुंच व पकड़ बन जाए। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस व एक दूसरे को टक्कर देने को शिअद, भाजपा व आप पार्टी अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे, फिलहाल ऐसा लग रहा है, जिसमें पांचवां बड़ा फैक्टर बागियों का रह सकता है। इस बार कौन किसकी काट करेगा, फिलहाल इसकी बजाए लोग वार्डों की हदबंदी व वोटों पर अधिक ध्यान दे रहे हैं। वहीं शिअद, आप व भाजपा ने नुक्कड़ मीटिंग का सिलसिला तेज कर दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3h9rnot
December 22, 2020 at 05:28AM

No comments:

Post a Comment