Amazon

Sunday, December 6, 2020

फ्लू कार्नर में कर्मचारी बिना मास्क व पीपीई किट के कर रहे सैंपलिंग

पंजाब सरकार की तरफ से कोरोना काल के दौरान मास्क न पहनने वालों के लिए जुर्माना 500 रुपए से बढ़ाकर 1000 रुपए कर दिया गया है। सभी हिदायतें सेहत विभाग को जारी हो गई हैं, लेकिन खुद सेहत विभाग के कर्मचारी ही मास्क लगाने के आदेशों का पालन नहीं कर रहे।

शनिवार को फ्लू कार्नर की ओपीडी में मेडिकल टीम के 4 स्टाफ मेंबर तैनात थे, क्लास फोर्थ कर्मचारी ने फेस मास्क लगा रखे थे, अन्य 3 स्टाफ मेंबर बिना फेस मास्क नजर अाए। वहीं फ्लू कार्नर के सैंपलिंग रूम में कर्मचारियों ने गर्म कपड़े बेचने वाले फेरी वाले को ही अंदर बुला लिया और काफी समय तक स्टाफ मेंबर कपड़े व शॉल पसंद करने में व्यस्त रहे।

सैंपलिंग रूम में एक महिला स्टाफ मेंबर ने पीपीई किट, मास्क व ग्लव्ज लगा रखे थे, लेकिन कपड़े पसंद करने के चक्कर में उक्त संवेदनशील रूम के बारे में ही भूल गए। सिविल सर्जन बठिंडा डॉ. अमरीक सिंह संधू ने कहा कि सैंपल कलेक्शन सेंटर में आम आदमी का प्रवेश वर्जित है।

सैंपलिंग रूम में कर्मचारी बिना मास्क व फेरी वाले को अंदर क्यों बुलाया गया, इस संबंध में पता करेंगे। पहले ओपीडी में आने वाले हर मरीज का सैंपल लिए जाते थे, लेकिन अब सिर्फ उसी का सैंपल लिया जा रहा है, जो व्यक्ति खुद इच्छुक हो। जब वहां मौजूद कर्मचारियों से पूछा गया कि पीपीई किट के बिना सैंपलिंग क्यों की जा रही है तो उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले मरीज नहीं थे, जिसके चलते किट उतार दी, लेकिन अचानक मरीज पहुंच गए।

जल्दबाजी के चलते किट नहीं पहनी। वहीं शुक्रवार को कोरोना के 34 नए मामले सामने आए हैं। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या इस समय 369 है, जबकि अब तक कुल 8548 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। 7060 लोग बीमारी पर फतेह हासिल कर पूरी तरह से स्वस्थ हैं। जबकि शुक्रवार को 47 लोग ठीक हुए। अब तक 190 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिला डेंटल अफसर व कोविड सैंपलिंग इंचार्ज डा. नरेश सिंगला ने बताया कि वायरल बुखार होने पर इसे सर्दी की सामान्य तकलीफ समझकर अनदेखी न करें।

अब जल्द जांच नहीं करवा रहे हैं लोग

डॉ. नरेश सिंगला के अनुसार अब सर्दी में लक्षणों को वायरल की तकलीफ होना मानते हुए ज्यादा रोगी कोरोना की जांच तुरंत करवाने से गुरेज कर रहे हैं। इलाज जितनी जल्दी शुरू होगा रिकवरी उतनी ही तेज होगी। इसलिए लक्षण पर टेस्ट जरूर करवाएं।

मानसा में 16 नए केस

शनिवार को मानसा जिले में कोरोना के 16 नए केस सामने आए जबकि 12 लोगों को छुट्टी दे दी गई। जिले में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 46 है। एक्टिव केसों की संख्या 140 हो गई है। शनिवार को 670 संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए गए। जिले में अब तक कोरोना के 2282 मामले सामने आ चुके हैं। 2096 लोगों डिस्चार्ज किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3lHuqVv
December 06, 2020 at 05:25AM

No comments:

Post a Comment